स्कूल टीचर से प्यार, 7 साल किया डेट, फिर रचाई शादी, धाकड़ क्रिकेटर की दिलचस्प लव स्टोरी

स्कूल टीचर से प्यार, 7 साल किया डेट, फिर रचाई शादी, धाकड़ क्रिकेटर की दिलचस्प लव स्टोरी


Last Updated:

England Cricketer Love Story: बेन की वाइफ का नाम क्लेयर है. बेन स्टोक्स और क्लेयर रैटक्लिफ की लव स्टोरी कमाल की है. क्लेयर रैटक्लिफ शुरू से ही बेन का सपोर्ट करते हुए आई है.

धाकड़ क्रिकेटर की दिलचस्प लव स्टोरी.
नई दिल्ली. बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतकीय पारी खेली और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. कई फैंस ऐसे हैं जो बेन की लव स्टोरी के बारे में जानना चाहते हैं. बेन की वाइफ का नाम क्लेयर है. बेन स्टोक्स और क्लेयर रैटक्लिफ की लव स्टोरी कमाल की है. क्लेयर रैटक्लिफ शुरू से ही बेन का सपोर्ट करते हुए आई है.

बेन स्टोक्स और क्लेयर रैटक्लिफ़ की मुलाकात 2010 के आसपास हुई थी जब स्टोक्स क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम बनाने की कोशिश कर रहे थे. उस समय वे इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा भी नहीं बने थे. क्लेयर ने शुरू से ही उन्हें सपोर्ट किया, चाहे वह घरेलू क्रिकेट हो या देश से बाहर टूर. क्लेयर मजाक में खुद को “क्रिकेट विधवा”भी कहती थीं क्योंकि बेन अक्सर टूर पर रहते थे. बता दें कि क्लेयर पेशे से एक स्कूल टीचर है.

कई साल डेट करने के बाद 2013 में बेन ने क्लेयर को प्रपोज़ किया, और दोनों ने अक्टूबर 2017 में शादी कर ली. उनकी शादी इंग्लैंड के सोमरसेट में हुई, जिसमें इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी जैसे जो रूट, जॉस बटलर और ऑयन मॉर्गन भी शामिल हुए थे. जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. बेन और क्लेयर के दो बच्चे भी हैं.

क्लेयर सोशल मीडिया पर अक्सर अपने परिवार की झलकियां साझा करती हैं और उनके बच्चे स्टेडियम में पापा को चीयर करते नजर आते हैं. 2017 में ब्रिस्टल की एक घटना के बाद बेन स्टोक्स को कानूनी समस्याओं का सामना करना पड़ा था. इस कठिन समय में क्लेयर ने उनका साथ नहीं छोड़ा. उन्होंने न केवल मानसिक रूप से बेन को मजबूत बनाए रखा, बल्कि उनके लिए एक सहारा बनीं थी.

Contact: satyam.sengar@nw18.com

homecricket

स्कूल टीचर से प्यार, 7 साल डेट, फिर शादी, धाकड़ क्रिकेटर की दिलचस्प लव स्टोरी



Source link