Last Updated:
Ind vs Eng 4th Test Day 5 Live Score : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले का आज आखिरी दिन है. भारत ने चौथे दिन 2 विकेट पर 174 रन बनाए थे और इंग्लैंड के पास अब भी 137 रन क…और पढ़ें
मैनचेस्टर टेस्ट का चौथा दिन पूरी तरह से उतार चढ़ाव भरा रहा. इंग्लैंड ने पहले 669 रन बनाए और फिर पहले ओवर में ही दूसरी पारी में भारत को क्रिस वोक्स ने दो झटके दिए. कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने आकर ना सिर्फ विकेट बचाया बल्कि फिफ्टी भी ठोकी. दोनों ही बैटर शतक के करीब थे और साझेदारी 174 रन की हो चुकी थी. केएल 87 जबकि गिल 78 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 137 रन से पीछे थी.
Stumps on Day 4 in Manchester! 🏟️
A splendid partnership between Captain Shubman Gill (78*) & KL Rahul (87*) takes #TeamIndia to 174/2 👏👏A gripping final day of Test cricket awaits ⏳