LIVE: हार टालने उतरेंगे गिल-राहुल, पंत पर नजर, इंग्लैंड के शिकंजे में मैच

LIVE: हार टालने उतरेंगे गिल-राहुल, पंत पर नजर, इंग्लैंड के शिकंजे में मैच


Last Updated:

Ind vs Eng 4th Test Day 5 Live Score : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले का आज आखिरी दिन है. भारत ने चौथे दिन 2 विकेट पर 174 रन बनाए थे और इंग्लैंड के पास अब भी 137 रन क…और पढ़ें

भारत और इंग्लैंड बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट का आज आखिरी दिन
India vs England 4th Test Day 5 Live Score इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले के आखिरी दिन का खेल बारिश के साथ केएल राहुल और शुभमन गिल की साझेदारी पर टिका है. भारतीय टीम मेजबान टीम के खिलाफ हार टालने उतरेगी. पहली पारी में 358 रन पर टीम इंडिया को समेटने के बाद कप्तान बेन स्टोक्स और जो रूट की सेंचुरी के दम पर इंग्लैंड ने 669 रन बनाए. मेजबान ने 311 रन की बड़ी बढ़त हासिल की और भारत ने चौथे दिन 2 विकेट पर 174 रन बनाए. केएल राहुल और कप्तान गिल ने मुश्किल से टीम को निकाला. मैच पर बारिश का साया है और आखिरी दिन के खेल में खलल पड़ने से भारत को फायदा होगा.

मैनचेस्टर टेस्ट का चौथा दिन पूरी तरह से उतार चढ़ाव भरा रहा. इंग्लैंड ने पहले 669 रन बनाए और फिर पहले ओवर में ही दूसरी पारी में भारत को क्रिस वोक्स ने दो झटके दिए. कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने आकर ना सिर्फ विकेट बचाया बल्कि फिफ्टी भी ठोकी. दोनों ही बैटर शतक के करीब थे और साझेदारी 174 रन की हो चुकी थी. केएल 87 जबकि गिल 78 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 137 रन से पीछे थी.





Source link