Last Updated:
Rishabh Pant Reveals Plastered Leg भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने पैर पर लगी चोट पर प्लास्टर लगवा लिया है. उन्होंने इसकी तस्वीर साझा की.
ऋषभ पंत को चौथे टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी करते समय पैर में चोट लगी थी. चोट के बाद उनका पैर सूज गया और खून बहने लगा, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया और अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में पता चला कि उनके पैर में मेटाटार्सल फ्रैक्चर हुआ है. उन्हें छह हफ्ते आराम की सलाह दी गई है. मुख्य कोच गौतम गंभीर और बीसीसीआई ने पुष्टि की है कि वह ओवल में होने वाले अंतिम मैच में हिस्सा नहीं लेंगे.
रंग-बिरंगे प्लास्टर दिख रहे ऋषभ पंत
भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत ने इंग्लैंड में एक बेंच पर बैठे हुए अपनी तस्वीर शेयर की है. इसमें वो ब्लैक टी- शर्ट पहने एक बेंच पर वैसाखी लिए बैठे नजर आ रहे हैं. सबकी नजर उनके रंग-बिरंगे प्लास्टर पर गई जो बहुत ही कमाल लग रहा था. ऋषभ पंत को उनके स्टाइल के लिए जाना जाता है और ये चोट के बाद पैर पर लगे प्लास्टर में भी नजर आया.