शिवपुरी जिले के कोलारस इलाके में शव मिला।
न्यू सिटी कॉलोनी गुना से छह दिन पहले लापता हुए निजी बैंक के सेल्स मैनेजर सत्यदेव मिश्रा का शव शुक्रवार को शिवपुरी जिले के कोलारस में सिंध नदी के किनारे मिला। शव की पहचान नहीं होने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव दफना दिया था। रविवार को जब गुना पुलि
.
22 जुलाई को सत्यदेव मिश्रा रोजाना की तरह सुबह 10 बजे बैंक गए। दोपहर 12 बजे घर लौटकर खाना खाया और फिर बैंक चले गए। इसके बाद उन्होंने बैंक में ही अपना मोबाइल और बैग छोड़ दिया और स्टाफ से 30 रुपए लेकर अशोकनगर जाने की बात कहकर निकले। इसके बाद वे लौटे नहीं। उनका मोबाइल बैंक में ही मिला, जिसे स्टाफ ने घर भिजवा दिया।
बस से सिंध नदी के पास उतरे थे परिवार ने 24 जुलाई को गुमशुदगी दर्ज कराई। जांच में पता चला कि मिश्रा बस से सिंध नदी के पहले उतर गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस को कुछ बच्चों ने बताया कि एक व्यक्ति को उन्होंने नदी में बहते देखा था। इसके बाद SDERF को बुलाकर नदी में खोजबीन शुरू की गई।
बैंक मैनेजर 22 जुलाई को लापता हुए थे।
गुना में 4 दिन चली सर्चिंग SDERF ने पीली घाटा से बांसखेड़ी तक सिंध नदी में चार दिन तक तलाश की। इसी दौरान एक अन्य व्यक्ति ने भी पुलिस को बताया कि उसने किसी को नदी में कूदते देखा था। गुना पुलिस ने आसपास के थानों को भी इस संबंध में सूचना दी थी।
शिवपुरी पुलिस ने कर दिया दफन शुक्रवार को शिवपुरी जिले के कोलारस में सिंध नदी किनारे एक अज्ञात शव मिला। बदरवास पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया, लेकिन डी-कंपोज हो चुकी बॉडी की पहचान नहीं हो सकी, इसलिए शव को दफना दिया गया। बाद में शिवपुरी पुलिस ने शव की फोटो दूसरे जिलों को भेजीं।
फोटो देखकर गुना पुलिस ने शव की पुष्टि की रविवार को शिवपुरी पुलिस ने गुना पुलिस को भी अज्ञात शव मिलने की जानकारी दी। जब फोटो देखी गई, तो शक हुआ कि वह सत्यदेव मिश्रा हो सकते हैं। हुलिया और कपड़े मिलाने के बाद पुष्टि हुई। कैंट थाना प्रभारी अनूप भार्गव ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है।

गुना में SDERF की टीम भी मैनेजर की तलाश कर रही थी।