घटिया हरकत करने लगे थे स्टोक्स, जडेजा ने मैदान के बीचो-बीच औकात दिखा दी

घटिया हरकत करने लगे थे स्टोक्स, जडेजा ने मैदान के बीचो-बीच औकात दिखा दी


Last Updated:

IND vs ENG Manchester Test: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जब आखिरी घंटे की शुरुआत से पहले भारत के सामने ड्रॉ का प्रस्ताव रखा, तब जडेजा 89 और सुंदर 80 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, ऐसे में मैच खत्म कर लौटने का …और पढ़ें

बेन स्टोक्स जबरदस्ती मैच खत्म करना चाहते थे

हाइलाइट्स

  • जबरदस्ती हाथ मिलाकर मैच खत्म करना चाहते थे स्टोक्स
  • रवींद्र जडेजा ने प्यार से इंग्लिश कप्तान की इज्जत उतारी
  • घटना के बाद जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने पूरी की सेंचुरी
मैनचेस्टर में भारत ने लगभग हारी हुई बाजी में ऐतिहासिक वापसी की. जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के बीच रिकॉर्ड साझेदारी के बूते चौथा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ. इस दौरान पांचवें और आखिरी दिन के आखिरी एक घंटे में मैदान पर भारी ड्रामा भी हुआ.

दरअसल, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स जबरदस्ती हाथ मिलाकर मैच को ड्रॉ पर खत्म करना चाहते थे, लेकिन रवींद्र जडेजा ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया. ये मौका तब आया जब 138वें ओवर के बाद अंपायर ने दोनों टीमों को हाथ मिलाकर मैच खत्म करने की अनुमति दे दी.

बेन स्टोक्स मैच खत्म करने को तैयार थे और जडेजा से हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़े, लेकिन अपने शतक से 11 रन दूर जड्डू ने मना कर दिया. टेस्ट क्रिकेट के प्लेइंग कंडीशन्स में लागू नियम ‘12.7.6 लास्ट ऑवर कहता है:

आखिरी घंटे में कम से कम 15 ओवर फेंके जाएंगे और खेल में रुकावट या नई पारी शुरू करने की सभी गणनाएं हर 4 मिनट में 1 ओवर के हिसाब से की जाएग. आखिरी दिन, यदि दोनों कप्तान (या विकेट पर मौजूद बल्लेबाज अपने कप्तान की ओर से) मानते हैं कि किसी भी टीम के जीतने की कोई संभावना नहीं है, तो वे आखिरी घंटे की शुरुआत का समय होने के बाद या कम से कम 15 ओवर शेष होने पर, जो भी बाद में हो, मैच खत्म करने के लिए सहमत हो सकते हैं.

इस ड्रामे के थोड़ी ही देर बाद जडेजा ने अपना शतक पूरा किया, क्योंकि इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक के जरिए उन्हें धीमी और लूप वाली गेंदें डालनी शुरू कर दी थीं. जडेजा ने सीधा छक्का लगाकर अपना छठा टेस्ट शतक पूरा किया. स्टंप माइक पर स्टोक्स की एक लाइन सुनी गई, “तुम हैरी ब्रूक के खिलाफ टेस्ट शतक बनाना चाहते हो?’

इसके बाद वाशिंगटन सुंदर ने भी तेजी से अपने टेस्ट करियर की पहली सेंचुरी ठोकी. सुंदर के शतक के साथ ही खिलाड़ियों ने हाथ मिलाकर मैच खत्म करने का फैसला किया. पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल आथर्टन ने ब्रूक की गेंदबाजी को अंत में हास्यास्पद बताया, लेकिन कहा कि सुंदर ने यह शतक पूरी तरह से अर्जित किया है.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

घटिया हरकत करने लगे थे स्टोक्स, जडेजा ने मैदान के बीचो-बीच औकात दिखा दी



Source link