शाजापुर में निकली बाबा महाकाल की शाही सवारी: ढोल-नगाड़ों के साथ नगर भ्रमण, भक्तों ने किया स्वागत और पुष्प वर्षा – shajapur (MP) News

शाजापुर में निकली बाबा महाकाल की शाही सवारी:  ढोल-नगाड़ों के साथ नगर भ्रमण, भक्तों ने किया स्वागत और पुष्प वर्षा – shajapur (MP) News


शाजापुर जिले के बेरछा मंडी क्षेत्र में सोमवार को बाबा महाकाल की शाही सवारी नगर भ्रमण पर निकली। नवयुवक महाकाल समिति के तत्वावधान में आयोजित सवारी में आकर्षक श्रृंगार के साथ पालकी और नवीन पैटर्न की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं।

.

शाही सवारी शाम 5 बजे मनकामनेश्वर महादेव मंदिर पटेल आइल से प्रारंभ हुई। यह मुख्य बाजार होते हुए आगे बढ़ी। मार्ग में एक दर्जन से अधिक सामाजिक संगठनों ने बाबा महाकाल की सवारी पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। सवारी मार्ग पर घर-घर पर महिलाओं ने बाबा महाकाल की पूजा कर आशीर्वाद लिया।

सवारी में शामिल युवा भारतीय वेशभूषा में झूमते हुए चल रहे थे। साथ में चल रही शिव बारात भी आकर्षण का केंद्र बनी रही। सामाजिक संगठनों द्वारा जगह-जगह फलाहारी खिचड़ी, केले, पोहे, लड्डू सहित विभिन्न खाद्य पदार्थों का प्रसादी के रूप में वितरण किया गया।

शाही सवारी मेन रोड, हनुमान मंदिर, सुंदरसी नाका, आदर्श नगर कॉलोनी, मालीखेड़ी होते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंची। वहां आरती के पश्चात महाप्रसादी का वितरण किया गया।

नगर के युवाओं ने इस शाही सवारी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। माथे पर तिलक लगाए, हाथ में भगवा थामे, झांझ, मजीरे और ढोलक की थाप पर युवा पूरे रास्ते नाचते-गाते रहे। यात्रा के दौरान ‘जय श्री महाकाल’ और ‘हर हर महादेव’ के नारे गूंजते रहे। लगभग 6 घंटे से अधिक समय तक सवारी ने नगर भ्रमण किया।



Source link