भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार 103 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया है. शुभमन गिल ने महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के एक महारिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला गया एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट ड्रॉ हो गया है. भारतीय टीम पर इस मैच में हार का खतरा मंडरा रहा था. लेकिन, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने न सिर्फ नाबाद शतक लगाया, बल्कि 203 रन की साझेदारी कर मैच को ड्रॉ करा दिया. यह ड्रॉ भारत के लिए जीत से कम नहीं है.
शुभमन गिल ने रच दिया इतिहास
शुभमन गिल ने मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी दूसरी पारी के दौरान बेहतरीन अंदाज में 103 रन बनाए. शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में अपना चौथा शतक ठोका है. शुभमन गिल ने अपने चौथे शतक के साथ, अब एक टेस्ट सीरीज में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के महारिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. इसके साथ ही, शुभमन गिल कप्तान के रूप में अपनी पहली टेस्ट सीरीज में चार शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं.
हासिल किया बड़ा मुकाम
शुभमन गिल ने बेन स्टोक्स की एक असमान उछाल वाली गेंद से चोटिल होने के बावजूद शानदार प्रदर्शन करते हुए ओल्ड ट्रैफर्ड में 35 साल बाद किसी भारतीय द्वारा पहला शतक बनाया. यह उपलब्धि आखिरी बार सचिन तेंदुलकर ने 1990 में हासिल की थी. गिल ने इस पारी के साथ एक ही टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में विराट कोहली और सुनील गावस्कर की बराबरी की. यह पहली बार है जब शुभमन गिल ने शतक बनाने के लिए 200 से ज्यादा गेंदें खेली हैं. उन्होंने रविवार को अपनी 228वीं गेंद पर शतक बनाया.
पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से ओवल में
जोफ्रा आर्चर ने नई गेंद से शुभमन गिल की एकाग्रता तोड़ी, जिन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर जोरदार शॉट खेला, लेकिन गेंद जेमी स्मिथ के हाथों में चली गई. भारत ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 425 रन बनाए और मैच ड्रॉ करवा लिया. रवींद्र जडेजा 107 और वॉशिंगटन सुंदर 101 रन पर नाबाद लौटे थे. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है. पहला टेस्ट इंग्लैंड ने जीता था. भारत ने दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में बराबरी की थी. तीसरा टेस्ट इंग्लैंड ने जीता और बढ़त बनाई. मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ रहा. सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा.