Last Updated:
Ravindra Jadeja Ben Stokes Handshake Drama: इंग्लैंड की टीम जब रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर को आउट करने में नाकाम रही तो कप्तान बेन स्टोक्स ने इनके शतक छीनने के लिए ऐसी चाल चली, जिसने उनकी खेलभावना को बेनकाब…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- हैंडशेक ड्रामा पर बेन स्टोक्स ने दी सफाई.
- जडेजा ने ठुकरा दिया था स्टोक्स का ऑफर.
- ड्रॉ के ऑफर के समय 89 पर नाबाद थे जड्डू.
भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा. इस मैच में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन बेन स्टोक्स का रहा, जिन्होंने भारत की पहली पारी में 5 विकेट झटके और फिर 141 रन की पारी भी खेली. लेकिन रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के शतकों ने स्टोक्स के प्लेयर ऑफ द मैच वाले परफॉर्मेंस की वॉट लगा दी. इसकी हताशा भी स्टोक्स की हरकतों में दिखी. सच कहें तो कोई खिलाड़ी एक ही मैच में हीरो से विलेन कैसे बन सकता है, इसका सटीक उदाहरण बेन स्टोक्स हैं.
बेन स्टोक्स ने कहा कि जब यह तय हो गया कि मैच ड्रॉ होना है तो वे अपने गेंदबाजों के बारे में सोचने लगे. उन्हें लगा कि अब इस मैच में अपने मुख्य गेंदबाजों से गेंदबाजी कराने का कोई फायदा नहीं है. इसलिए वे उनसे गेंदबाजी करवाकर उन्हें जोखिम में नहीं डालना चाहते थे. बेन स्टोक्स ने आखिर में हैरी ब्रूक से गेंदबाजी कराई, जिसकी इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने आलोचना की है.
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें