BYD और टेस्ला के बाद Vinfast की इंडिया में एंट्री, इलेक्ट्रिक कार मार्केट में तेज होगा कॉम्पटिशन

BYD और टेस्ला के बाद Vinfast की इंडिया में एंट्री, इलेक्ट्रिक कार मार्केट में तेज होगा कॉम्पटिशन


नई दिल्ली. वियतनाम की इलेक्ट्रिक वाहन (EV) निर्माता कंपनी विनफास्ट ने भारत में गुजरात के सूरत में अपना पहला शोरूम खोल दिया है. कंपनी के मुताबिक, ‘विनफास्ट सूरत’ डीलरशिप पिपलोड में स्थित है, जो 3,000 वर्ग फीट में फैली हुई है. यह आउटलेट संभावित EV खरीदारों के लिए ‘एमर्सिव’ एक्सपीरियंस के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसमें विनफास्ट की प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV को देखने से लेकर आफ्टर सेल सपोर्ट तक शामिल है. विनफास्ट से पहले हाल ही में BYD और टेस्ला ने भी भारत में अपना बिजनेस चालू किया है.

21 हजार में बुकिंग
शुरुआत में, शोरूम कंपनी के अपकमिंग मॉडल VF 6 और VF 7 को शोकेस करेगा, जो 15 जुलाई, 2025 को पूरे देश में प्री-बुकिंग के लिए खोले गए थे. ग्राहक अपने डीलरशिप पर या आधिकारिक वेबसाइट से 21,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ अपनी यूनिट बुक कर सकते हैं जो कि पूरी तरह रिफंडेबल है.

तमिलनाडु में मैन्युफैक्चरिंग
विनफास्ट की भारत के लिए प्लानिंग काफी बड़ी है, कंपनी ने साल के अंत तक 27 से ज्यादा शहरों में 35 डीलरशिप लॉन्च करने का टारगेट सेट किया है. कारें कंपनी के निर्माणाधीन प्लांट में थूथुकुडी, तमिलनाडु में लोकली असेंबल किए जाएंगे. उद्घाटन के मौके पर विनफास्ट एशिया के CEO फाम सन्ह चाउ ने कहा, “सूरत, गुजरात में पहला विनफास्ट शोरूम हमारे भारत के प्रति गहरे प्रतिबद्धता का प्रतीक है. हम भारतीय उपभोक्ताओं के करीब विनफास्ट अनुभव लाने के लिए उत्साहित हैं.”

विनफास्ट की एंट्री-लेवल ऑफरिंग
VF 6 भारत में विनफास्ट का एंट्री-लेवल ऑफरिंग होगा, जो VF 7 के नीचे स्थित होगा. VF 6 की लंबाई 4,241 मिमी, चौड़ाई 1,834 मिमी और ऊंचाई 1,580 मिमी है, और इसका व्हीलबेस 2,730 मिमी है, जो इसे अपकमिंग हुंडई क्रेटा EV और टाटा कर्व.ev के साथ कॉम्पटिशन में रखता है. VF 6 को एक फ्रंट-व्हील-ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर से पावर मिलती है, जो दो कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है. इको वेरिएंट 174 बीएचपी और 250 एनएम टॉर्क ऑफर करता है.

प्लस वेरिएंट
प्लस वेरिएंट 201 बीएचपी और 310 एनएम ऑफर करता है. दोनों मॉडल 59.6 kWh बैटरी पैक का उपयोग करते हैं, जो इको में 399 किमी और प्लस में 381 किमी की WLTP रेंज ऑफर करता है. कार 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 8.89 सेकंड में पकड़ती है.

धांसू सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी की बात करें तो लेवल 2 ADAS के साथ एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन सेंट्रिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, 360 कैमरा, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, और रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट जैसे फीचर्स इस कार में शामिल हैं. VF 6 में 7 एयरबैग, मोबाइल ऐप के जरिए रिमोट कंट्रोल, OTA अपडेट, और कैंप, पेट, वॉश, और वैलेट जैसे कई स्मार्ट मोड भी हैं.



Source link