Euro 2025: विश्व चैंपियन स्पेन को हराकर इंग्लैंड फिर बना महिला यूरोपीय चैंपियन

Euro 2025: विश्व चैंपियन स्पेन को हराकर इंग्लैंड फिर बना महिला यूरोपीय चैंपियन


Last Updated:

Euro 2025 Women Football: इंग्लैंड ने स्पेन को पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से हराकर यूरो 2025 का खिताब जीता. स्पेन ने मैरियोना काल्डेन्ते के गोल से बढ़त बनाई, लेकिन एलेसिया रुस्सो ने स्कोर बराबर किया.

इंग्लैंड महिला फुटबॉल टीम बनी यूरो 2025 चैंपियन

हाइलाइट्स

  • इंग्लैंड ने स्पेन को 3-1 से हराकर जीता यूरो 2025 का खिताब
  • स्पेन ने 25वें मिनट में लीड बनाई, इंग्लैंड ने 57वें मिनट में बराबरी की
  • पेनल्टी शूटआउट में इंग्लैंड की गोलकीपर ने दो गोल बचाए
बासेल: गत विजेता इंग्लैंड ने विश्व चैंपियन स्पेन को पेनल्टी शूट आउट में 3-1 से पराजित करके लगातार दूसरी बार महिला यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप (यूरो 2025) का खिताब जीता. इंग्लैंड ने इस तरह से स्पेन से विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार का बदलाव की चुकता कर दिया.

स्पेन खिताबी हैट्रिक पूरी करने में नाकाम रहा. उसने विश्व कप के अलावा 2024 में यूईएफए नेशंस लीग का खिताब भी जीता था. स्पेन ने मैरियोना काल्डेन्ते के 25वें मिनट में हेडर से किए गए गोल से बढ़त बनाई.

इंग्लैंड की तरफ से एलेसिया रुस्सो ने 57वें मिनट में हेडर से गोल करके स्कोर बराबर कर दिया। इससे अतिरिक्त समय के बाद स्कोर 1-1 से बराबरी पर था. इसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लेना पड़ा.

टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गई स्पेन की स्टार ऐताना बोनमाटी ने कहा, ‘हम टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम थे, लेकिन कभी-कभी यह पर्याप्त नहीं होता। हमारी नजर अब 2027 में ब्राजील में होने वाले विश्व कप पर है.’

शूटआउट में बोनमाटी की स्पॉट किक इंग्लैंड की गोलकीपर हन्ना हैम्पटन द्वारा बचाए गए दो गोल में से एक थी. मैरियोना काल्डेन्ते की पेनल्टी भी बचा ली गई थी.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homesports

Euro 2025: विश्व चैंपियन स्पेन को हराकर इंग्लैंड फिर बना महिला यूरोपीय चैंपियन



Source link