एसपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से लोगों की समस्याएं सुनी: मऊगंज में दहेज प्रताड़ना-हादसे की शिकायत पर कार्रवाई के निर्देश दिए – Mauganj News

एसपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से लोगों की समस्याएं सुनी:  मऊगंज में दहेज प्रताड़ना-हादसे की शिकायत पर कार्रवाई के निर्देश दिए – Mauganj News


मऊगंज जिले में पुलिस ने मंगलवार को जनसुनवाई की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक ने की। पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दूरस्थ अंचलों के फरियादियों से सीधी बातचीत की गई।

.

जनसुनवाई में मऊगंज, शाहपुर, लौर, हनुमना और नईगढ़ी थाना क्षेत्र के थानों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जोड़ा गया था। इस पहल का उद्देश्य था कि लोगों को जिला मुख्यालय तक आने की आवश्यकता न पड़े। वे अपने नजदीकी थानों से ही अपनी समस्याएं सीधे पुलिस अधीक्षक के समक्ष रख सकें।

लोगों ने एसपी को बताई अपनी-अपनी समस्याएं

कार्यक्रम में कई लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। ग्राम जुड़मनिया के अभिनव द्विवेदी ने अपने बच्चे के एक्सीडेंट से संबंधित रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को दी।

बगदरा निवासी दीपिका मिश्रा ने दहेज प्रताड़ना के आरोप लगाए। इस पर तत्काल विवेचक को जांच के निर्देश दिए गए।

ग्राम रतनगवा की मंती साकेत ने मोबाइल पर परेशान किए जाने और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

ग्राम उमरी के मोतीलाल कुशवाहा ने घर में घुसकर मारपीट करने की घटना की रिपोर्ट की। ग्राम बनाई की श्वेता पटेल ने दहेज प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई।

एसपी बोले- हमारी प्रतिबद्धता कि फरियादी की बात सीधे सुनी जाए

कार्यक्रम में आए प्रत्येक फरियादी की शिकायत को गंभीरता से सुना गया। संबंधित थाना प्रभारियों को मौके पर ही कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक ने कहा, “हमने जनसुनवाई को औपचारिकता न मानते हुए, जनसेवा का सशक्त माध्यम बनाया है। यह हमारी प्रतिबद्धता है कि हर फरियादी की बात सीधे सुनी जाए और समयबद्ध न्याय मिले।”

कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की। उन्होंने निर्देश दिया कि इस नवाचार जनसुनवाई को प्रत्येक पखवाड़े और अधिक प्रभावशाली बनाया जाए।



Source link