छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने मंगलवार को बिछुआ स्थित मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ (मार्कफेड) के भंडारण केंद्र का अचानक निरीक्षण किया। उन्होंने यूरिया की उपलब्धता, भंडारण और वितरण व्यवस्था की जानकारी ली।
.
कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित किसानों से सीधा संवाद कर यूरिया वितरण व्यवस्था का फीडबैक लिया। किसानों ने बताया कि वितरण व्यवस्था में सुधार हुआ है, लेकिन कुछ चुनौतियां अभी भी बनी हुई हैं। कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि किसानों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
53 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध, 225 मीट्रिक टन की नई खेप आएगी
अधिकारियों के अनुसार, वर्तमान में केंद्र में 53 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है और शीघ्र ही 225 मीट्रिक टन की नई खेप आने वाली है। कलेक्टर ने उर्वरक वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान यह भी देखा
निरीक्षण के दौरान स्टॉक पंजी, वितरण रजिस्टर, वाहनों की लोडिंग प्रक्रिया और परिसर की साफ-सफाई की स्थिति का भी जायजा लिया गया। इस दौरान चौरई एसडीएम प्रभात मिश्रा, उप संचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।