इन कारों से टक्कर
पहली बार 2025 ब्रसेल्स मोटर शो में पेश किया गया Atto 2 अलग-अलग बाजारों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है. चीन में इसे Yuan Up के नाम से जाना जाता है जबकि ब्राजील में इसे Yuan Pro कहा जाता है. BYD के e-प्लेटफॉर्म 3.0 पर आधारित, Atto 2 की लंबाई 4,310 मिमी, चौड़ाई 1,830 मिमी, और ऊंचाई 1,675 मिमी है. डायमेंशंस के हिसाब से इसे Hyundai Creta Electric, MG ZS EV, Mahindra BE 6, Tata Curvv EV, और अपकमिंग Maruti Suzuki e Vitara के सेगमेंट में रखा जा सकता है.
स्पाई इमेज में BYD Atto 2 का पूरी तरह से कैमोफ्लॉज्ड मॉडल दिखा है, इसलिए SUV के बारे में ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई हैं. हालांकि, इसे देखकर लगता है कि भारत-स्पेक मॉडल अपने अंतरराष्ट्रीय मॉडल जैसा ही होगा. सामने की ओर, इसमें समान LED हेडलाइट सिग्नेचर है. इसमें जुड़े हुए LED टेललैंप्स हैं, जबकि रियर स्पॉइलर उठे हुए सिरों के साथ आता है. नीचे एक फॉक्स डिफ्यूज़र है, जिसके ऊपर मिलते-जुलते सिल्वर एक्सेंट्स हैं.
धांसू फीचर्स
BYD लाइनअप के बाकी हिस्सों की तरह, Atto 2 में एक बड़ा 12.8-इंच रोटेटेबल इंफोटेनमेंट डिस्प्ले है जो डैशबोर्ड के केंद्र में स्थित है. मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील के पीछे 8.8-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है. यूरोप-स्पेक Atto 2, जिसने इस साल जनवरी में अपनी शुरुआत की थी, में ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम है. इसके अलावा पैनोरमिक सनरूफ, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट्स, एंबियंट लाइटिंग, हीटेड और पावर-एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, और लेदर अपहोल्स्ट्री शामिल हैं. कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है मगर यह इंडिया में कंपनी की सबसे सस्ती कार हो सकती है.