दतिया में 33 केवी और 33/11 केवी पर बिजली मेंटेनेंस कार्य के कारण कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति मंगलवार को बंद रहेगी। यह कटौती सुरक्षा कारणों से की जा रही है।
.
33 केवीएच गोराघाट फीडर, गोराघाट, भदौना और बेहरूका सब स्टेशन से निकलने वाले सभी 11 केवीएच फीडर से जुड़े क्षेत्रों में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
इसके अलावा, अन्य क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली कटौती रहेगी। इनमें 11 केवीएच बीकर आबादी 2 फीडर, परासरी आबादी फीडर, सिलोरी आबादी फीडर, खोदन आबादी फीडर और लमकना आबादी फीडर शामिल हैं।
बड़ौनकलां आबादी फीडर, बरगांय आबादी फीडर, बसई आबादी फीडर, बगेदरी आबादी फीडर और धीरपुरा आबादी फीडर से जुड़े क्षेत्रों में भी बिजली नहीं रहेगी। नयाखेड़ा आबादी फीडर, हतलई आबादी फीडर, कामद पंप फीडर, बड़ौनकलां पंप फीडर और बेहरूका पंप फीडर से संबंधित क्षेत्रों में भी इसी समय बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।