ट्रिपल-स्क्रीन लेआउट
टाटा सिएरा में कई अडवांस फीचर्स की भरमार होने की बात कही जा रही है. इनमें से एक फीचर पहले ही 2025 भारत मोबिलिटी ऑटो एक्सपो में सामने आ चुका है. हां, आपने सही पहचाना. हम नई सिएरा के ट्रिपल-स्क्रीन लेआउट की बात कर रहे हैं. ऑटो एक्सपो में, टाटा मोटर्स ने स्मार्टली नए फीचर को टीज किया था, जिसमें हमने को-ड्राइवर के लिए तीसरी डिस्प्ले देखी थी.
रियर सेंटर पैसेंजर के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट
इतना ही नहीं! टाटा मोटर्स ने हाल ही में निवेशकों की बैठक में फिर से सिएरा को प्रदर्शित किया. बैठक में, सिएरा को एक और फीचर के साथ देखा गया जो किसी अन्य टाटा एसयूवी में नहीं है. हम बात कर रहे हैं रियर सेंटर पैसेंजर के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट की. इस एसयूवी में ये फीचर भी मिलने वाला है.
सेफ्टी फीचर्स
इसके अलावा, टाटा सिएरा में वर्तमान फ्लैगशिप टाटा एसयूवी – हैरियर और सफारी के सभी फीचर्स मिलने की उम्मीद है. यह सेफ्टी फीचर्स के मामले में बराबर होगा जैसे लेवल 2 ADAS, 360-डिग्री कैमरा और कई ESP फीचर्स. अन्य फीचर्स में शामिल हो सकते हैं – 12.3-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 12.3-इंच पैसेंजर टचस्क्रीन सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम, एंबियंट लाइटिंग, और बहुत कुछ.
कब तक होगी लॉन्च?
टाटा मोटर्स संभवतः इस साल के अंत तक नई सिएरा लॉन्च करेगी. बात करें तो, हम पहले EV मॉडल का लॉन्च देखेंगे, उसके बाद ICE मॉडल्स आएंगे. वास्तव में, यह भी संभव है कि ब्रांड दोनों वर्जन को एक साथ पेश कर दे. EV मॉडल्स के लिए, एसयूवी को दो बैटरी पैक ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें AWD कॉन्फ़िगरेशन की पेशकश की संभावना है. ICE मॉडल्स के लिए, कहा जा रहा है कि सिएरा को 1.5-लीटर TGDi पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलेगा.