नरसिंहपुर में नागपंचमी पर अखाड़ा पूजन: पहलवानों ने दिखाए दांवपेंच, हनुमान और नागदेवता की पूजा की – Narsinghpur News

नरसिंहपुर में नागपंचमी पर अखाड़ा पूजन:  पहलवानों ने दिखाए दांवपेंच, हनुमान और नागदेवता की पूजा की – Narsinghpur News



नरसिंहपुर जिले में मंगलवार को नागपंचमी पर्व पर विनायक व्यायाम शाला में परंपरागत उत्साह के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसकी शुरुआत सभी सदस्यों ने भगवान हनुमान और नागदेवता की पूजा कर की।

.

इसके बाद खलीफाओं और पहलवानों ने अखाड़े का पूजन और आरती की। व्यायाम शाला के सभी पहलवानों ने अखाड़े में रखी सामग्री का भी पूजन किया। उन्होंने दांवपेंच लगाकर अपने कौशल और पराक्रम का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हर्षोल्लास से किया गया। पूरे आयोजन में परंपरा, श्रद्धा और व्यायाम की संस्कृति का सुंदर समन्वय देखने को मिला।

समिति सदस्य वीरेंद्र राय (नीलू यादव) के साथ पूर्व अध्यक्ष रमेश साहू भी मौजूद रहे। अशोक मराठा, रघु मराठा, शंकर मराठा और लक्ष्मण कोरी सहित अनेक वरिष्ठ एवं युवा पहलवानों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

कार्यक्रम में विनायक व्यायाम शाला सहकारी समिति के सचिव एस.के. चतुर्वेदी और उपाध्यक्ष शंकर लाल राय मौजूद रहे।



Source link