रतलाम जिले के मेवासा गांव में शुक्रवार रात 17 वर्षीय आयुष मालवीय की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी अमित कुमार ने लापरवाही मानते हुए नामली थाना प्रभारी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर आरके चौहान को सस्पेंड कर दिया है। बत
.
सूत्रों के अनुसार, गांव के चौकीदार को उस रात चोर की आशंका की सूचना मिली थी। उसने सब इंस्पेक्टर चौहान को फोन कर बताया, लेकिन चौहान ने अनसुना करते हुए 100 डायल पर कॉल करने को कहा। बाद में हुई हत्या के बाद जब एसपी को यह तथ्य ज्ञात हुआ तो उन्होंने चौहान को तत्काल निलंबित कर दिया। हालांकि पुलिस अफसर इस पर खुलकर बोलने से बच रहे हैं।
पांच आरोपी गिरफ्तार, संख्या बढ़ने की आशंका पुलिस ने अब तक मृतक आयुष की प्रेमिका के माता-पिता सहित 5 लोगों को आरोपी बनाया है। आरोपी पिता को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जो मंगलवार को पूरी होगी। वहीं मां सहित अन्य चार आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। पुलिस का कहना है कि जांच में अन्य लोगों की भूमिका भी सामने आ सकती है।
मृतक आयुष मालवीय।
पेड़ से बांधा, बेरहमी से पीटा गया कांडरवासा गांव का रहने वाला आयुष मालवीय शुक्रवार रात अपनी प्रेमिका से मिलने मेवासा गांव गया था। वहीं लड़की के परिजनों ने उसे पकड़ लिया। उन्होंने पहले उसका सिर मुंडवाया, फिर पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा। इस हमले में आयुष की मौत हो गई। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने शव इंदौर-लेबड़ फोरलेन पर कांडरवासा फंटे पर रखकर प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
जांच में और नाम सामने आने की संभावना एसपी अमित कुमार ने कहा, “नामली थाना क्षेत्र के सब इंस्पेक्टर आरके चौहान को सस्पेंड किया गया है। जांच में और नाम सामने आने की संभावना है।”