भाई-बहन ने लोन लेकर शुरू किया स्टार्टअप, अब हर महीने 2 लाख की कमाई

भाई-बहन ने लोन लेकर शुरू किया स्टार्टअप, अब हर महीने 2 लाख की कमाई


Last Updated:

Sagar News: अजय ने लोकल 18 को बताया कि ट्रेनिंग के बाद वह भोपाल आ गए थे. यहां उन्हें 60 हजार रुपये महीने की नौकरी मिल गई. फिर सागर में एक होटल की शुरुआत हुई, तो उन्हें सागर बुला लिया गया. यहां का माहौल उन्हें ब…और पढ़ें

सागर. बिहार के भाई-बहन ने मध्य प्रदेश के सागर में आकर कमाल कर दिया है. अब वे दूसरों के लिए भी मिसाल बन गए हैं. भाई-बहन की जोड़ी ने लोन लेकर स्टार्टअप शुरू किया और अब उनकी हर महीने दो लाख रुपये तक की कमाई हो रही है. इतना ही नहीं, उन्होंने 6 लोगों को रोजगार भी दिया है. इन्होंने दो साल पहले अपने गृह जिले सीवान से 800 किलोमीटर दूर आकर इसकी शुरुआत की थी. भाई यानी अजय सिंह चौहान लोकल 18 को बताते हैं कि उनके चाचा शेफ थे. उन्हीं को देखकर उन्होंने होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई शुरू की और फिर मुंबई में शेफ बनने की ट्रेनिंग ली.

उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग के बाद वह भोपाल आ गए, जहां उन्हें 60 हजार रुपये महीने की नौकरी मिल गई. फिर सागर में होटल की शुरुआत हुई. उन्हें सागर बुला लिया गया. उन्हें यहां का माहौल बहुत पसंद आया. जिसके बाद उन्होंने अपनी बहन रीना देवी से इसको लेकर बात की. रीना सागर आईं और दोनों ने यहां पर बेकरी प्लांट डालने की योजना बनाई लेकिन उनके सामने पैसों की दिक्कत थी. जब उन्हें प्रधानमंत्री खाद्य प्रसंस्करण योजना (PMFME) के बारे में पता चला, तो उन्होंने 9 लाख रुपये का लोन ले लिया, जिसपर 35 फीसदी सब्सिडी के रूप में तीन लाख से ज्यादा का अनुदान भी मिल गया.

पर्सनल लोन क्यों क्रेडिट कार्ड, गोल्ड लोन या होम लोन से बेहतर विकल्प है? पैसा उधार लेने से पहले ये जरूर पढ़ लें!

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के पास खोली बेकरी
अजय चौहान ने आगे बताया कि उन्होंने सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के पास अपनी बेकरी शुरू की. यहां वह केक की कई वैरायटी तैयार करते हैं और उन्हें धड़ाधड़ ऑर्डर भी मिलते हैं. इस वजह से उनका व्यापार चल पड़ा. वह यहां पर शेफ और मैनेजर दोनों की भूमिका निभा रहे हैं. खर्च के बाद जो प्रॉफिट होता है, उसमें उनका और उनकी बहन का दोनों का शेयर बराबर हो जाता है. उन्होंने कहा कि अगर अन्य लोग भी इस तरह का कोई स्टार्टअप या बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो वे बस इस बात का ध्यान रखें कि जिस भी चीज की शुरुआत करने जा रहे हैं, उसकी उन्हें अच्छे से नॉलेज होनी चाहिए. अगर ऐसा है तो आप जो भी काम शुरू करेंगे, तो उसमें कभी नुकसान नहीं होगा.

homemadhya-pradesh

भाई-बहन ने लोन लेकर शुरू किया स्टार्टअप, अब हर महीने 2 लाख की कमाई



Source link