राजगढ़ जिले में लगातार हो रही तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बढ़ते जलभराव और बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने कल (बुधवार) भी सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।
.
यह लगातार तीसरा दिन है जब शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। जिला प्रशासन ने सभी शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई और आईसीएसई स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है।
महिला एवं बाल विकास विभाग ने भी आदेश जारी किया है। इसके तहत बुधवार को जिलेभर में आंगनवाड़ी केंद्र बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। सोमवार और मंगलवार के बाद अब बुधवार को भी छुट्टी बढ़ा दी गई है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। लगातार बारिश के कारण जिले में जलभराव की स्थिति बनी हुई है।