विश्व बाघ दिवस पर एसटीआर वनरक्षक का दिल्ली में सम्मान: वन्यप्राणी, जंगल और पर्यावरण के लिए जागरूक करने मिलेगा NTCA उत्कृष्टता पुरस्कार – narmadapuram (hoshangabad) News

विश्व बाघ दिवस पर एसटीआर वनरक्षक का दिल्ली में सम्मान:  वन्यप्राणी, जंगल और पर्यावरण के लिए जागरूक करने मिलेगा NTCA उत्कृष्टता पुरस्कार – narmadapuram (hoshangabad) News


वनरक्षक राजेश पटेल को दिल्ली और महावत मणिराम को भोपाल में मिलेगा सम्मान।

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (एसटीआर) के वनरक्षक राजेश पटेल को राष्ट्रीय बाघ दिवस (29 जुलाई) के मौके पर एनटीसीए उत्कृष्टता पुरस्कार 2025 से नई दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार उन्हें पर्यावरण, जंगल और वन्यप्राणियों के प्रति स्कूली विद्यार्थियों, ग

.

राजेश पटेल एसटीआर की पिपरिया रेंज में पदस्थ हैं और अनुभूति कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर हैं। फील्ड डायरेक्टर राखी नंदा के अनुसार, उन्होंने अब तक 6000 से अधिक विद्यार्थियों, 500 से ज्यादा शिक्षक-शिक्षिकाओं और सैकड़ों ग्रामीणों को वन एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रशिक्षित किया है। इसके साथ ही वे ग्राम विस्थापन, वन सुरक्षा और अखिल भारतीय बाघ गणना जैसे अभियानों में भी सक्रिय रहे हैं।

नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री देंगे पुरस्कार राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) द्वारा आयोजित दिल्ली कार्यक्रम में केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री पटेल को प्रशस्ति पत्र और नकद राशि से सम्मानित करेंगे। यह आयोजन 29 जुलाई को केन्द्रीय जूलाजिकल गार्डन, दिल्ली में होगा।

वनरक्षक राजेश पटेल अनुभूति कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को जंगल से जागरूक करते है।

भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम, मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित भोपाल के कुशाभाउ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर में प्रदेशस्तरीय अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस कार्यक्रम होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा मढ़ई के महावत मणिराम को वन्यजीव संरक्षण श्रेणी में सम्मान मिलेगा। साथ ही, नर्मदापुरम के शासकीय अधिवक्ता अरुण पठारिया, टाइगर स्ट्राइक फोर्स के स्टेट प्रभारी रितेश सिरोठिया और राजू राजपूत को बाघ अंग तस्करी के आरोपी ताशी शेरपा को सजा दिलाने में भूमिका निभाने और इंटरपोल से बधाई पत्र मिलने पर सम्मानित किया जाएगा।

मटकुली में भी होगा स्थानीय कार्यक्रम एसटीआर का स्थानीय कार्यक्रम नर्मदापुरम के मटकुली में आयोजित किया जाएगा, जिसमें वन्यजीव संरक्षण से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी भाग लेंगे।

महावत मणिराम।

महावत मणिराम।



Source link