लगातार दो बार वर्ल्ड कप (1975 और 1979) जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम को अपने ही घर में शर्मसार होना पड़ा है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार (29 मई) को 5वें टी20 मैच तीन विकेट से मात दी. सेंट किट्स में खेले गए इस मुकाबले में जीत के साथ मेहमानों ने वेस्टइंडीज का टी20 सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. अपने घर में खेलते हुए वेस्टइंडीज टीम का यह शर्मनाक प्रदर्शन है. इससे पहले टेस्ट सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया था.
टेस्ट के बाद टी20 सीरीज में भी सफाया
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीसरे मुकाबले को छह विकेट से जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया था. इसके बाद उसने चौथे मुकाबले को तीन विकेट से जीता. मेजबान वेस्टइंडीज के पास सम्मान बचाने का मौका था, लेकिन टीम इससे चूक गई. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज भी ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से नाम की थी. 5वें टी20 मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी वेस्टइंडीज की टीम 19.4 ओवरों में 170 रन पर सिमट गई.
फ्लॉप बैटिंग ने कटा दी नाक
टीम 64 के स्कोर तक अपने चार विकेट गंवा चुकी थी. कप्तान शाई होप (9), ब्रैंडन किंग (11), कीसी कार्टी (1) और शेरफेन रदरफोर्ड (35) रन बनाकर पवेलियन लौट चुके थे. यहां से शिमरोन हेटमायर ने जेसन होल्डर के साथ पांचवें विकेट के लिए 47 रन जोड़ते हुए टीम को संकट से उबारा. हेटमायर ने 31 गेंदों में 52 रन की पारी खेली, जिसमें तीन छक्के और तीन चौके शामिल रहे. जेसन होल्डर 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे. विपक्षी टीम की ओर से बेन ड्वारशुइस ने तीन विकेट अपने नाम किए, जबकि नाथन एलिस ने दो शिकार किए.
17 ओवर में जीता ऑस्ट्रेलिया
इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 17 ओवरों में ही जीत दर्ज कर ली. टीम ने 60 के स्कोर तक अपने चार विकेट गंवा दिए थे. यहां से कैमरून ग्रीन ने मिचेल ओवन के साथ पांचवें विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभाल लिया. कैमरून ग्रीन 18 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मिचेल ओवन ने 17 गेंदों में 37 रन जुटाए. आरोन हार्डी ने 25 गेंदों में 28 रन की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई. मेहमान टीम की तरफ से अकील हुसैन ने सर्वाधिक तीन शिकार किए, जबकि अल्जारी जोसेफ और जेसन होल्डर ने दो-दो विकेट झटके.
FAQ
वेस्टइंडीज ने कब लगातार दो वर्ल्ड कप जीते?
वेस्टइंडीज ने 1975 और 1979 में लगातार दो वर्ल्ड कप जीते थे.
कितनी बार टी20 वर्ल्ड जीती है वेस्टइंडीज की टीम?
वेस्टइंडीज ने दो टी20 वर्ल्ड कप जीते हैं. 2014 और 2016 में टीम चैंपियन बनी थी.