‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान के तहत मंगलवार को सिवनी के कई स्थानों पर जागरूकता फैलाने के लिए पुलिस ने कार्यक्रम किए।
.
एसपी सुनील मेहता ने प्रजापिता ब्रह्म कुमारी, मां गायत्री परिवार ट्रस्ट और श्री सत्य साईं बाबा सेवा समिति के जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक पूजा पांडेय, कोतवाली, डूंडा सिवनी और यातायात सहित अन्य थाना प्रभारी मौजूद थे। साथ ही गीता दीदी, मुख्य ट्रस्टी सुंदर लाल बघेल, चंद्रकांत बेलिया और संबंधित संस्थानों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
एसपी ने बताया कि इस जन अभियान के तहत पुलिस की नोडल टीम और थानों की टीमों ने 100 से अधिक स्कूल और कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम किए गए हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से 50,000 से अधिक छात्र-छात्राओं और 10,000 से अधिक आम नागरिकों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया है।
अभियान के दौरान ऑडियो-वीडियो फिल्मों का प्रदर्शन, सिविल डिफेंस और कनक फाउंडेशन की पहल से विभिन्न जागरूकता संदेश भी प्रसारित किए जा रहे हैं। छात्र-छात्राओं ने स्लोगन, पोस्टर, रंगोली, चित्रकला और निबंध प्रतियोगिताओं के माध्यम से इस अभियान में अपनी रचनात्मक भागीदारी दर्ज की है।
इस अभियान का समापन समारोह 30 जुलाई को प्रधानमंत्री एक्सीलेंस शासकीय पीजी कॉलेज सिवनी में किया जाएगा, जिसमें प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
देखें तस्वीरें


