ICC Rankings: हरमनप्रीत ने लगाई 10 पायदान की छलांग, पर स्मृति मंधाना ने गंवा दिया पहला स्थान

ICC Rankings: हरमनप्रीत ने लगाई 10 पायदान की छलांग, पर स्मृति मंधाना ने गंवा दिया पहला स्थान


Last Updated:

ICC Rankings: भारतीय महिला टीम ने वनडे और टी सीरीज में इंग्लैंड को घर में घुसकर हराया. कई भारतीय खिलाड़ियों को इसका फायदा आईसीसी रैंकिंग में मिला है.

स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा.

हाइलाइट्स

  • आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग जारी.
  • स्मृति मंधाना ने गंवाया पहला स्थान.
  • हरमनप्रीत ने लगाया 10 स्थान की छलांग.
नई दिल्ली. भारतीय महिला टीम ने वनडे और टी सीरीज में इंग्लैंड को घर में घुसकर हराया. भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर समेत कई खिलाड़ियों को इसका फायदा आईसीसी रैंकिंग में मिला है लेकिन चोटी पर बैठी स्मृति मंधाना के साथ उल्टा हो गया है. मंधाना महिलाओं की वनडे रैंकिंग में पिछले हफ्ते पहले नंबर पर थीं लेकिन अब फिसकलर दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं.

इंग्लैंड की कप्तान नेट सिवर ब्रंट ने स्मृति मंधाना को पछाड़कर आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है. सिवर ब्रंट 2023 के बाद पहली बार वनडे रैंकिंग के टॉप पर पहुंची हैं. उन्हें भारत के खिलाफ हाल ही में हुई वनडे सीरीज में 160 रन बनाने का फायदा मिला है. मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की इस सीरीज में 115 रन बनाए थे.

IND vs ENG 5th Test: ओवल में चलता है भारत का सिक्का, 3 साल पहले ही इंग्लैंड को हराया, 2 बार बना चुका है 600+ का स्कोर

नेट सिवर ब्रंट के अब महिला रैंकिंग में 731 अंक हैं.स्मृति मंधाना के 728 अंक हैं. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर 21वें नंबर से छलांग लगाती हुई 11वें नंबर पर पहुंच गई हैं. भारतीय कीपर बैटर ऋचा घोष को भी ताजा रैंकिंग में 9 स्थान का फायदा हुआ है. वे अब 39वें नंबर पर पहुंच गई हैं. वहीं, जेमिमा रौड्रिग्स 15वें से 13वें स्थान पर आ गई हैं. ताजा रैंकिंग में सबसे बड़ा फायदा इंग्लैंड की एम्मा लैंब को हुआ है. एम्मा 19 स्थान की छलांग लगाकर 62वें स्थान पर पहुंच गई हैं.

बॉलर्स की रैकिंग में टॉप-10 में सिर्फ दो बदलाव हुआ है. इंग्लैंड की चार्ली डीन नौवें से 10वें नंबर पर फिसल गई हैं. बांग्लादेश की नाहिदा अख्तर को एक स्थान का फायदा हुआ है और अब वे चार्ली को पीछे छोड़कर नौवें नंबर पर पहुंच गई हैं. दीप्ति शर्मा चौथे स्थान पर बनी हुई हैं. इंग्लैंड की सोफी एक्सेलेटन पहले स्थान पर हैं. आस्ट्रेलिया की ऐश गार्डनर दूसरे और मेगान शट तीसरे नंबर स्थान पर हैं.

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

हरमनप्रीत ने लगाई 10 पायदान की छलांग, पर स्मृति मंधाना ने गंवा दिया पहला स्थान



Source link