WI vs AUS: विकेट, चौका, चौका, विकेट… एक ही ओवर में हुआ फुल ड्रामा, 6 फीट सात इंच लंबे बॉलर का भौकाल

WI vs AUS: विकेट, चौका, चौका, विकेट… एक ही ओवर में हुआ फुल ड्रामा, 6 फीट सात इंच लंबे बॉलर का भौकाल


Last Updated:

Jason Holder AUS vs WI 5T20: वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ किया तो जेसन होल्डर के एक ओवर में भारी ड्रामा भी देखने को मिला.

जेसन होल्डर
सेंट किट्स: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पांचवें टी-20 में एक ऐसा ओवर हुआ, जिसमें फुल ड्रामा देखने को मिला. इस ओवर में बॉलीवुड स्क्रिप्ट जैसा मसाला था. जिसमें एक्शन और रिएक्शन दोनों था.
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने पांचवां और आखिरी टी20 मैच तीन विकेट से जीतकर वेस्टइंडीज दौरे का अंत 80 से जीत के साथ किया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट श्रृंखला 3-0 से जीती और फिर पहले चार टी-20 मैच भी अपने नाम किए.

लगातार आठवीं बार टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी के लिए भेजा और दो गेंद बाकी रहते 170 रन पर आउट किया. इसके बाद जब कंगारुओं ने लक्ष्य का पीछा शुरू किया तो दूसरा ओवर जेसन होल्डर ने फेंका.

6 फीट सात इंच लंबे जेसन होल्डर ने ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बिगाड़ दी. पहली ही गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल को बिना खाता खोले आउट कर दिया. क्रीज पर आए नए बल्लेबाज जोश इंगलिस ने आते ही मोर्चा संभाला. चौथी और पांचवीं गेंद पर लगातार दो चौके मारे.

  • पहली गेंद- विकेट
  • दूसरी गेंद- डॉट
  • तीसरी गेंद- डबल
  • चौथी गेंद- चौका
  • पांचवीं गेंद- चौका
  • छठी गेंद- वाइड
  • सातवीं गेंद- विकेट
अब पलटवार करने की बार जेसन होल्डर की थी. ओवर की आखिरी गेंद पर होल्डर ने इंगलिस (5 गेंद में 10 रन) को मिड ऑन पर कैच आउट करवाया. इस तरह दो ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 23/2 हो गया.

इसके बाद मिचेल ओवेन ने 17 गेंद में 37 रन बनाए और कैमरन ग्रीन ने 18 गेंद में 32 रन की पारी खेली. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 63 रन जोड़े. आरोन हार्डी 28 रन बनाकर नाबाद रहे और ऑस्ट्रेलिया ने 18 गेंद बाकी रहते सात विकेट पर 173 रन बना लिए.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

W,4,W,4… एक ही ओवर में हुआ फुल ड्रामा, 6 फीट 7 इंच लंबे बॉलर का भौकाल टाइट



Source link