महेश तांबे (Mahesh Tambe), भले ही आप क्रिकेट के बहुत बड़े फैन हों, लेकिन ये नाम आपने शायद ही सुना होगा. वो इसलिए क्योंकि ये क्रिकेटर फिनलैंड जैसे छोटे देश के लिए खेलता है. हालांकि, इस क्रिकेटर ने एक ऐसा करिश्मा कर दिया है, जिससे उनका नाम अब वर्ल्ड क्रिकेट में गूंज रहा है. फिनलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले इस गेंदबाज ने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में एक धांसू वर्ल्ड रिकॉर्ड पर अपने नाम की मुहर लगा दी है. उन्होंने 8 गेंदों के भीतर ये करिश्मा किया. आइए जानते जानते हैं 39 साल के इस क्रिकेटर ने क्या कमाल किया.
वर्ल्ड क्रिकेट में गूंजा इस अनजान बॉलर का नाम
एस्टोनिया के खिलाफ 27 जुलाई को हुए टी20 इंटरनेशनल मैच में फिनलैंड ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के हीरो रहे महेश तांबे, जिन्होंने स्टीफन गूच, साहिल चौहान, मुहम्मद उस्मान, रूपम बरुआ और प्रणय घीवाला के विकेट लिए. उन्होंने अपने 2 ओवर में 19 रन देकर 5 विकेट लिए. तांबे ने अपने स्पेल की पहली 8 गेंदों में ही 5 विकेट चटका दिए, जिससे वह अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने बहरीन के जुनैद अज़ीज का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2022 में जर्मनी के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में 10 गेंदों में 5 विकेट लिए थे.
T20I में सबसे तेज 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज
महेश तांबे – 8 गेंद, फिनलैंड vs एस्टोनिया
जुनैद अजीज – 10 गेंद, बहरीन vs जर्मनी
राशिद खान – 11 गेंद, अफगानिस्तान vs आयरलैंड
मोअज्जम बेग – 11 गेंद, मलावी vs कैमरून
खिजर हयात – 11 गेंद, मलेशिया vs हांगकांग
5 विकेट से जीता फिनलैंड
एस्टोनिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में फिनलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ओपनर बल्लेबाज स्टीफन गूच और हबीब खान की अर्धशतकीय साझेदारी से टीम को अच्छी शुरुआत मिली. हालांकि, टीम 37 रन पर अपने आखिरी 7 विकेट गंवाकर बिखर गई, जिसमें महेश तांबे ने 5 विकेट लेकर टीम को नुकसान पहुंचाया. मेजबान टीम 141 रन पर ऑल आउट हो गई. टारगेट का पीछा करते हुए फिनलैंड ने 10 गेंद रहते 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. मेहमान टीम के लिए अरविंद मोहन ने 67 रन की पारी खेली.