एक तो मां के जाने का दुख, ऊपर से खुद की जान के भी लाले, Video वायरल

एक तो मां के जाने का दुख, ऊपर से खुद की जान के भी लाले, Video वायरल


Last Updated:

Burhanpur News: मृतका के बेटों अकल सोलंकी और फग्गन सोलंकी ने लोकल 18 को बताया कि उनकी मां का देहांत हो गया. वे लोग अंतिम संस्कार के लिए शवयात्रा ट्रैक्टर ट्रॉली से लेकर जा रहे थे. एक वाहन में शव रखा हुआ था और द…और पढ़ें

बुरहानपुर. बरसात का समय जैसे ही शुरू होता है, वैसे ही शहरी क्षेत्रों में जलजमाव के हालात दिखने लगते हैं, तो ग्रामीण क्षेत्रों में नदी-नाले उफान पर आ जाते हैं. यदि गांव में किसी के घर पर मौत हो जाती है, तो उनको शवयात्रा ले जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के नेपानगर क्षेत्र के मांडवा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक शवयात्रा का है. गांव में एक बुजुर्ग महिला की मौत होने पर बेटे, परिवार के लोग और ग्रामीण दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों के साथ शवयात्रा लेकर जा रहे थे. एक ट्रैक्टर ट्रॉली पर पार्थिव शरीर और मृतका के बेटे बैठे हुए थे और दूसरी में ग्रामीण बैठकर जा रहे थे. रपटा टूटा होने के चलते चालक ने नाले से ट्रैक्टर ट्रॉली डाली. तेज पानी के बहाव में ट्रैक्टर ट्रॉली फंस गई और खतरा महसूस करते हुए लोगों ने कूदकर जान बचाई. कड़ी मशक्कत के बाद ट्रॉली को बाहर निकाला गया.

मृतका के बेटों फग्गन सोलंकी और अकल सोलंकी ने लोकल 18 को बताया कि उनकी मां का देहांत हो गया. वे अंतिम संस्कार करने के लिए शवयात्रा ट्रैक्टर ट्रॉली से लेकर जा रहे थे. एक गाड़ी में डेड बॉडी रखी हुई थी, दूसरी में अन्य लोग सवार थे. नाले से ट्रैक्टर ट्रॉली डाली, तो वहां पर तेज पानी के बहाव में ट्रैक्टर ट्रॉली फंस गई. हमने कूदकर जान बचाई. हम जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि यहां पर पुलिया का निर्माण होना चाहिए क्योंकि गांव में जब भी बरसात के दिनों में शवयात्रा निकलती है, तो ग्रामीणों को इसी तरह परेशानी का सामना करना पड़ता है.

homemadhya-pradesh

एक तो मां के जाने का दुख, ऊपर से खुद की जान के भी लाले, Video वायरल



Source link