Last Updated:
Burhanpur News: मृतका के बेटों अकल सोलंकी और फग्गन सोलंकी ने लोकल 18 को बताया कि उनकी मां का देहांत हो गया. वे लोग अंतिम संस्कार के लिए शवयात्रा ट्रैक्टर ट्रॉली से लेकर जा रहे थे. एक वाहन में शव रखा हुआ था और द…और पढ़ें
मृतका के बेटों फग्गन सोलंकी और अकल सोलंकी ने लोकल 18 को बताया कि उनकी मां का देहांत हो गया. वे अंतिम संस्कार करने के लिए शवयात्रा ट्रैक्टर ट्रॉली से लेकर जा रहे थे. एक गाड़ी में डेड बॉडी रखी हुई थी, दूसरी में अन्य लोग सवार थे. नाले से ट्रैक्टर ट्रॉली डाली, तो वहां पर तेज पानी के बहाव में ट्रैक्टर ट्रॉली फंस गई. हमने कूदकर जान बचाई. हम जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि यहां पर पुलिया का निर्माण होना चाहिए क्योंकि गांव में जब भी बरसात के दिनों में शवयात्रा निकलती है, तो ग्रामीणों को इसी तरह परेशानी का सामना करना पड़ता है.