अमायन पुलिस ने चोरी गई कारें की जब्त।
भिंड में अमायन पुलिस ने चार पहिया वाहन चोरी करने वाले शातिर गिरोह का खुलासा करते हुए दो चोरी की कारें और वारदात में इस्तेमाल की गई काली स्कॉर्पियो जब्त की हैं। वाहनों की कुल कीमत करीब 24 लाख रुपए बताई है। पुलिस ने गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर
.
अमायन थाना प्रभारी अभिषेक राय ने बताया कि 28 जून 2025 को ग्वालियर निवासी विपिन जोशी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 26 जून की रात लहार से ग्वालियर लौटते समय रामपुरा पर सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर शौच के लिए रुके थे, तभी अज्ञात चोर कार चुराकर ले गया।
दूसरी घटना 6 मई 2025 की है, जब दबोह निवासी रामू दोहरे अपने भाई की शादी में मुरावली गांव गए थे और वापस लौटने पर पता चला कि स्कूल के पास खड़ी उनकी कार चोरी हो गई।
दोनों मामलों में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू की।
46 सीसीटीवी कैमरे देखने के बाद पकड़ाए वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए एसपी डॉ. असित यादव ने गोहद, अमायन थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित की। टीम ने 46 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल कर आरोपियों की तलाश शुरू की।
तफ्तीश के दौरान मंगलवार-बुधवार रात पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम अंधियारी में दो युवक काली स्कॉर्पियो से घूम रहे हैं और नई चोरी की फिराक में हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर स्कॉर्पियो को रोका तो उसमें दो युवक सवार मिले।
गिरफ्तार आरोपी और बरामद वाहन पूछताछ में दोनों ने अपना नाम सूर्या पवैया, पुत्र राजबहादुर पवैया, निवासी वार्ड-6 गोहद। बंटी उर्फ अंगद स्वरूप, पुत्र माताप्रसाद दौहरे, निवासी सीपी कॉलोनी मुरार, ग्वालियर बताया। सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने वाहन चोरी की घटनाएं स्वीकार कीं और उनकी निशानदेही पर दोनों चोरी की गई कारें बरामद कर ली गईं।
इस कार्रवाई में गोहद टीआई मनीष धाकड़, साइबर सेल प्रभारी वैभव तोमर, अमायन टीआई अभिषेक राय, एंडोरी टीआई परशुराम अहिरवार, एसआई रविंद्र मांझी, और एएसआई सत्यवीरसिंह की विशेष भूमिका रही।