नशा न करने की 2 लाख लोगों ने ली शपथ: मऊगंज में 15 दिन चला अभियान, एसपी बोले- नशा समाज का दुश्मन है – Mauganj News

नशा न करने की 2 लाख लोगों ने ली शपथ:  मऊगंज में 15 दिन चला अभियान, एसपी बोले- नशा समाज का दुश्मन है – Mauganj News


समापन कार्यक्रम हनुमान मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया गया।

मऊगंज जिले में “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान का बुधवार को समापन हुआ। 15 दिनों में इस अभियान के दौरान स्कूल-कॉलेज स्टूडेंट्स समेत 2 लोगों ने नशा नहीं करने की शपथ ली है।

.

एसपी दिलीप सोनी ने कहा कि हजारों लोगों ने हस्ताक्षर अभियान में भाग लेकर समर्थन प्रकट किया। एक ही दिन में 15,000 से अधिक स्टूडेंट्स ने एक साथ शपथ ली है। ये इस बात का प्रमाण है कि यह अभियान सिर्फ नहीं, बल्कि एक जनांदोलन बन चुका है।

समापन कार्यक्रम बुधवार शाम 4 बजे हनुमान मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित किया गया। इसमें पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया।

स्कूली बच्चों के नशा के दुष्परिणाम बताए गए।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने शपथ ली कि वे स्वयं भी नशे से दूर रहेंगे। साथ ही समाज को भी इसके खिलाफ जागरूक करेंगे। पुलिस अधीक्षक ने कहा, “नशा सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं, समूचे समाज का शत्रु है। यह शरीर को खोखला करता है और पीढ़ियों के भविष्य को लीलता है।”

15 से 30 जुलाई तक चले इस अभियान के अंतर्गत जनपद में विभिन्न विधाओं के माध्यम से नशे के खिलाफ आवाज़ बुलंद की गई। केदारनाथ कॉलेज से प्रारंभ हुई जागरूकता रैली और नुक्कड़ नाटक ने समाज के हर वर्ग को सोचने पर मजबूर किया।

स्कूली छात्रों ने नशा न करने की शपथ ली।

स्कूली छात्रों ने नशा न करने की शपथ ली।

स्कूल-कॉलेजों में शपथ ग्रहण, चित्रकला, निबंध और लघु फिल्म प्रदर्शन जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों और सामाजिक संगठनों की भागीदारी रही।



Source link