प्राइवेट नौकरी: Swiggy में सीनियर फ्लीट एक्सीलेंस मैनेजर की वैकेंसी; फ्रेशर्स को मौका, जॉब लोकेशन एमपी

प्राइवेट नौकरी:  Swiggy में सीनियर फ्लीट एक्सीलेंस मैनेजर की वैकेंसी; फ्रेशर्स को मौका, जॉब लोकेशन एमपी


  • Hindi News
  • Career
  • Swiggy Has Vacancy For Senior Fleet Excellence Manager; Opportunity For Freshers, Job Location MP

कुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy ने सीनियर फ्लीट एक्सीलेंस मैनेजर की पोस्ट के लिए वैकेंसी निकाली है। ये वैकेंसी डिलीवरी एग्जीक्यूटिव को मैनेज करने की होगी।

रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :

  • 500-850 डिलीवरी एग्जीक्यूटिव (DE) को मैनेज करना।
  • बेहतर डिलीवरी एक्सपीरियंस के लिए ट्रेनिंग देना।
  • DE के बीच रेगुलर ऑडिट करवाना।
  • डिलीवरी एग्जीक्यूटिव की समस्याओं को सुनना और सॉल्व करना।
  • नए प्रोडक्ट लॉन्च में आ रही समस्याओं को हल करने के वीकली मीटिंग करना।
  • कॉस्ट, स्पीड और न्यू लॉन्च के लिए ग्राउंड पर काम करना।

अदर रिस्पॉन्सिबिलिटी :

  • फ्लीट मैनेजमेंट में एक्सपीरियंस हो।
  • अपनी बाइक हो और पूरे शहर में ट्रेवल कर सकें।
  • टास्क को अपने आप पूरा करने का स्किल हो।
  • क्रिटिकल थिंकिंग हो, प्रॉब्लम सॉल्विंग अप्रोच हो।
  • कस्टमर सर्विस मेंटेन करना।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और एक्सपीरियंस :

जानकारी नहीं

सैलरी स्ट्रक्चर :

  • अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एंबीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक Swiggy में सेल्स मैनेजर की एनुअल सैलरी 2.4 लाख रुपए से 6 लाख रुपए के बीच हो सकती है।

जॉब लोकेशन :

इस पोस्ट की जॉब लोकेशन इंदौर , मध्यप्रदेश है।

अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक :

नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं।

Apply Now

कंपनी के बारे में:

  • Swiggy भारत का एक टॉप ऑन-डिमांड डिलीवरी प्लेटफॉर्म है। भारत में 500 शहरों में ये डिलीवरी पहुंचाता है। इसमें 5000 से ज्यादा एम्पलाई हैं और ये 2 लाख से ज्यादा डिलीवरी एक्जीक्यूटिव्स का ग्रुप है।

——————————-

ये प्राइवेट नौकरी भी पढ़ें…

IDFC FIRST Bank में एसोसिएट रिलेशनशिप मैनेजर की वैकेंसी; जॉब लोकेशन छत्तीसगढ़

IDFC FIRST Bank ने एसोसिएट रिलेशनशिप मैनेजर की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट के ऊपर हाई क्वालिटी क्लाइंट सर्विस और कस्टमर रिटेंशन की जिम्मेदारी होगी। पूरी खबर पढ़ें…

सरकारी नौकरी की खबरें भी पढ़ें…

एमपी में 752 पैरामेडिकल पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी; 28 जुलाई से शुरू आवेदन, 1 लाख से ज्यादा सैलरी

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने ग्रुप-5 संयुक्त भर्ती परीक्षा (CRE) 2025 के तहत कुल 752 पैरामेडिकल पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई 2025 से शुरू होगी। उम्मीदवार मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link