बैंक में चोरी करने जा रहे तीन लोग पकड़ाए: दो साल से कर रहे थे चोरी की तैयारी; दो सब्बल, एक पाना और मोटरसाइकिल जब्त – Betul News

बैंक में चोरी करने जा रहे तीन लोग पकड़ाए:  दो साल से कर रहे थे चोरी की तैयारी; दो सब्बल, एक पाना और मोटरसाइकिल जब्त – Betul News



बैतूल में जिला सहकारी बैंक से चोरी की कोशिश करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो सब्बल, एक पाना और मोटरसाइकिल जब्त की है। तीनों की आरोपी पिछले 2 साल से चोरी करने की योजना बना रहे थे।

.

तीनों जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित की शाखा खेड़ीकोर्ट में चोरी की कोशिश कर रहे थे।

27 जुलाई की रात थाना सांईखेड़ा पुलिस की गश्त के दौरान अज्ञात चोरों ने ग्राम खेड़ीकोर्ट स्थित सहकारी बैंक का मुख्य गेट और खिड़की तोड़कर चोरी का प्रयास किया। गश्ती दल को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। बैंक प्रबंधक की रिपोर्ट पर थाना सांईखेड़ा में अपराध दर्ज किया गया।

इस मामले में रोहित पिता किशीरी धुर्वे निवासी कुंडई और राकेश पिता मेहबू बरकड़े निवासी बोरी खुर्द थाना आमला को हिरासत में लिया गया।

पूछताछ में दोनों ने चोरी के प्रयास का जुर्म कबूल किया। उन्होंने बताया कि वे पिछले दो वर्षों से बैंक में चोरी की योजना बना रहे थे। गैस कटर न मिलने पर उन्होंने सब्बल और पाना का उपयोग किया था। लेकिन पुलिस की गश्त देखकर भाग गए।

दोनों आरोपियों की निशानदेही पर रोहित पिता दीपचंद उइके निवासी उमनपेठ को गिरफ्तार किया गया। एक अन्य आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। पूछताछ में आरोपियों ने थाना गंज क्षेत्र में पूर्व में हुई ताला तोड़कर चोरी की वारदातें करने की बात भी स्वीकार की है। पुलिस ने इन घटनाओं में चोरी गई कुछ राशि बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया के निर्देश पर थाना सांईखेड़ा, कोतवाली और गंज की संयुक्त टीम बनाई गई। यह कार्रवाई थाना सांईखेड़ा और कोतवाली बैतूल की संयुक्त टीम ने की है। पुलिस ने गंज क्षेत्र में हुई पुरानी चोरी की वारदात का भी खुलासा किया है।



Source link