Last Updated:
India vs England Oval Test: ओवल के मैदान पर जब भारत और इंग्लैंड की टीमें आखिरी बार भिड़ी थी तब भारत ने यहां इंग्लैंड को 157 रन से हराया था. आइए जानते हैं उस मैच में किसने कैसा परफॉर्म किया था.
विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड को सीरीज के चौथे टेस्ट मैच (IND vs ENG 4th Test) में 5वें और अंतिम दिन सोमवार को 157 रन से हरा दिया था. भारत की पहली पारी विराट कोहली और शार्दुल ठाकुर के अर्धशतक के दम पर 191 रन पर सिमटी थी जिसके बाद इंग्लैंड ने 290 रन बनाकर 99 रन की बढ़त हासिल की. रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में शतक जड़ा था.
इंग्लैंड को अंतिम दो सत्र में जीत के लिए 237 रन जबकि भारत को आठ विकेट की दरकार थी. लंच के बाद भारतीय गेंदबाज अलग ही अंदाज में उतरे और देखते ही देखते इंग्लैंड के 4 विकेट झटक लिए, जिससे स्कोर 6 विकेट पर 147 रन हो गया. रवींद्र जडेजा ने ओपनर हसीब हमीद (63) का विकेट लेकर भारत को बड़ी सफलता दिलाई. हसीब ने 193 गेंदों में 63 रन बनाए. मुकाबले के अंतिम दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी 210 रन पर ढेर हो गई और भारत ने यादगार जीत दर्ज की.
Contact: satyam.sengar@nw18.com