.
जिले में शरबती गेहूं की बंपर पैदावार के चलते किसानों को उचित मूल्य दिलाने पूर्व मंत्री व विधायक गोपाल भार्गव ने प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास के मंत्री को पत्र लिखा है।
पत्र में लिखा है कि प्रदेश में शरबती गेहूं के लिए किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा जीआई टैग एक सीमित क्षेत्र के लिए ही आवेदित कर प्राप्त किया गया है।
शरबती गेहूं की फसल सागर जिले में असिंचित तथा अर्द्धसिंचित क्षेत्र में सदियों से की जाती रही है तथा इस स्थानीय वैरायटी को शरबती नाम से ही जाना-पहचाना तथा विक्रय किया जाता है।
सागर जिले के कृषकों के हित में यह आवश्यक है, कि शरबती गेहूं के जीआई टैग के लिए अधिसूचित क्षेत्र में वृद्धि करते हुए सागर जिले को भी सम्मिलित करने का प्रस्ताव उपयुक्त अथारिटी के समक्ष प्रस्तुत किया जाय।