मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सुपर -100 योजना में 3 अगस्त को एग्जाम आयोजित की है। ये एग्जाम जिला स्तर पर बनाए गए अलग-अलग एग्जाम सेंटरों पर होगी। इसमें प्रदेशभर के स्टूडेंट्स शामिल होंगे। रविवार को ये एग्जाम दो सत्रों में आयोजित होगी।
.
पहला सत्र 10.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक क्लास 11th में जेईई की तैयारी के लिए और दूसरा सत्र दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक क्लास 11th में नीट की तैयारी के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए होगा। परीक्षा के लिए जिला स्तर पर 57 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इसमें 10 हजार 727 स्टूडेंट्स शामिल होंगे।
एग्जाम में सिलेक्ट होने वाले स्टूडेंट्स को शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय भोपाल और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मल्हार आश्रम इंदौर में प्रवेश दिया जाएगा। सुपर-100 एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के रोल नंबर राज्य मुक्त शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.mpsos.nic.in पर अपलोड कर दिए गए हैं।