भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज का 5वां मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाना है. इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई हुई है. चूंकि, चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा, ऐसे में भारत के पास आखिरी मैच जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म करना का सुनहरा मौका है. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल एक ऐसा करिश्मा कर सकते हैं, जिसे वर्ल्ड क्रिकेट में तहलका मच जाएगा. दरअसल, गिल के पास सर्वकालिक महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन का एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड ध्वस्त करना का मौका है. गिल इससे ज्यादा दूर भी नहीं हैं. सीरीज में गिल का बल्ला जमकर बोल रहा है. वह अब तक 4 मैचों में 722 रन ठोक चुके हैं.
बल्ले से गिल का हल्ला बोल
बतौर कप्तान गिल की यह पहली ही टेस्ट सीरीज है और वह बल्ले से बेहद शानदार दिखे हैं. उन्होंने लीड्स की पहली पारी में शतक जड़कर सीरीज की शुरुआत की. इसके बाद से ही उनका बल्ला थमने का नाम नहीं ले रहा. हेडिंग्ले में तो इतिहास रचते हुए उन्होंने पहली पारी में दोहरा शतक और दूसरी पारी में शतक ठोककर कई रिकॉर्ड नाम किए. वह अब तक चार मैचों में 722 रन बना चुके हैं. आखिरी टेस्ट मैच में गिल के पास एक ऐसा कारनामा करने का गोल्डन चांस है, जो सचिन तेंदुलकर भी नहीं कर पाए.
5 मैच में 974 रन का महान रिकॉर्ड
क्रिकेट इतिहास में सर डॉन ब्रैडमैन के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है जिसे ‘क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी नहीं तोड़ पाए. यह रिकॉर्ड एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज़्यादा रन बनाने का है, जो ब्रैडमैन ने 1930 की एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था. सर डॉन ब्रैडमैन ने 1930 की 5 मैचों की एशेज सीरीज में कुल 974 रन बनाए थे. यह किसी भी टेस्ट सीरीज में एक बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं. उन्होंने 7 पारियों में यह रन 139.14 के अविश्वसनीय औसत से बनाए थे, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 334 रन था. इस रिकॉर्ड को आज 95 साल हो चुके हैं और यह अब तक अटूट है.
5वें टेस्ट में गोल्डन चांस
भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल मौजूदा इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने अब तक 4 टेस्ट की 8 पारियों में 90.25 की औसत से 722 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक शामिल हैं. वह ब्रैडमैन के 974 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से केवल 253 रन दूर हैं. शुभमन गिल के पास इस मैच में ब्रैडमैन के इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड को तोड़ने का शानदार मौका है. अगर वह यह उपलब्धि हासिल कर लेते हैं, तो वह अपना नाम क्रिकेट इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज करा लेंगे.
गावस्कर का महारिकॉर्ड तोड़ने से 53 रन दूर
शुभमन गिल अगर आखिरी टेस्ट में 53 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह वह एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. गिल गावस्कर के महारिकॉर्ड को तोड़ देंगे. सुनील गावस्कर ने 1970-71 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी डेब्यू टेस्ट सीरीज में 4 मैचों में 774 रन बनाए थे. यह आज भी एक भारतीय बल्लेबाज द्वारा एक टेस्ट सीरीज में बनाए गए सर्वाधिक रन हैं.