Last Updated:
Sawan Durga Ashtami Date: सावन महीने बेहद खास होता है. इस बार सावन की दुर्गाष्टमी भी खास है. क्योंकि, इसमें दुर्लभ संयोग बन रहा है. जानें सब..
हाइलाइट्स
- सावन की दुर्गाष्टमी 1 अगस्त को मनाई जाएगी
- दुर्गाष्टमी पर दुर्लभ शुभ योग का संयोग बनेगा
- व्रत रखने से मनचाही मुराद पूरी होगी
सावन माह की अष्टमी कब है?
उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज ने बताया कि वैदिक पंचांग के अनुसार, सावन माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत 1 अगस्त को सुबह 4 बजकर 58 मिनट पर होगी. वहीं, अष्टमी तिथि की समाप्ति 2 अगस्त को सुबह 7 बजकर 23 मिनट पर होगी. जगत की देवी मां दुर्गा की पूजा निशा काल में होती है, इसलिए 01 अगस्त को सावन महीने की दुर्गा अष्टमी मनाई जाएगी.
सावन माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर शुभ योग का संयोग बन रहा है. इसके साथ ही भद्रावास योग का भी निर्माण हो रहा है. इस दिन भद्रा शाम तक स्वर्ग में रहेंगी. इस दिन मां दुर्गा की पूजा करने से साधक को स्वर्ग समान सुखों की प्राप्ति होगी. साथ ही सभी बिगड़े काम बन जाएंगे.
मासिक दुर्गा अष्टमी व्रत का महत्व
मासिक दुर्गा अष्टमी के दिन व्रत रखने का विशेष महत्व होता है. इस दिन भक्त एक समय भोजन करते हैं या फिर फलाहार करते हैं. व्रत रखने से मन एकाग्र होता है और देवी दुर्गा की भक्ति में मन लगता है. पूरे विधि-विधान से व्रत पूरा करने पर लोगों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. जीवन में आने वाली समस्याओं का समाधान होता है. इसके अलावा, घर में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है, इसलिए यह व्रत रखा जाता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.