IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज अंतिम मोड़ पर पहुंच चुकी है. टीम इंडिया ने 2-2 की बराबरी करने के लिए कमर कस ली है जबकि इंग्लैंड ने प्लेइंग-XI का ऐलान कर दिया है. इंग्लिश टीम में पांचवें टेस्ट में बिना किसी फ्रंटलाइन स्पिनर के मैदान में उतरेगी जबकि टीम इंडिया दो फ्रंटलाइन स्पिनर्स के साथ मैदान में उतर सकती है. शुभमन गिल भी इंग्लैंड के इस मास्टर प्लान से कन्फ्यूज हैं. लेकिन बेन स्टोक्स ने इशारा कर दिया है कि आखिर क्यों इंग्लिश टीम बिना स्पिनर्स के खेलने को तैयार है.
क्या बोले शुभमन गिल?
शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के बॉलिंग अटैक को लेकर कहा, ‘हम कल फैसला लेंगे. विकेट काफी हरा दिख रहा है देखते हैं. उन्हें तैयार रहने को कहा गया है. हम आज पिच का आकलन करने के बाद अंतिम प्लेइंग-XI पर फैसला लेंगे. हमें पूरा भरोसा है कि रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर स्पिन की ज़िम्मेदारी बखूबी निभाएँगे.’
बेन स्टोक्स ने बताई इनसाइड स्टोरी
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स आखिरी टेस्ट का हिस्सा नहीं हैं. उनके स्थान पर ओली पोप को टीम की कमान सौंपी गई है. स्टोक्स ने बताया कि आखिर क्यों ओवल के मैदान पर स्पिनर्स को नहीं खिलाया है. उन्होंने कहा, ‘ओवल वो जगह है जहां तेज गेंदबाज सबसे ज़्यादा विकेट लेते हैं. इस पिच पर काफ़ी ज्यादा घास है. उन्होंने पिछले मैच के हैंड शेक मामले पर फिर चुप्पी तोड़ी. स्टोक्स ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि जडेजा और सुंदर शतक क्यों जड़ना चाहते थे, लेकिन मैं अपने गेंदबाजों से बॉलिंग नहीं करवाने वाला था. हम इससे उबर चुके हैं, भारत भी इससे उबर चुका है.’
ये भी पढे़ं.. IND vs ENG: पहले कभी नहीं हुआ… गंभीर के ‘पिच कांड’ पर शुभमन गिल ने तोड़ी चुप्पी, डिटेल में बताई इनसाइड स्टोरी
पिच की बहस पर बोले गिल
शुभमन गिल ने कोच गंभीर और क्यूरेटर के बीच बहस पर भी अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि कल क्या हुआ था, क्यूरेटर ने मना क्यों किया. हमने यहां पहले चार मैच खेले हैं. किसी ने हमें मना नहीं किया. बहुत क्रिकेट खेला गया है, और हमने विकेट देखा है. पता नहीं यह सब किस बात का था. जहां तक मुझे याद है, ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया गया है. जब तक आप रबर स्पाइक्स पहने हों या नंगे पैर हों, आप पिच को करीब से देख सकते हैं. हमने काफी क्रिकेट देखा और खेला है. मुझे नहीं पता कि यह सब क्या हो रहा है.’