टीम इंडिया का एक क्रिकेटर ऐसा है, जिसका इंग्लैंड दौरे के बाद भारत की टेस्ट टीम से पत्ता कट सकता है. कड़े कॉम्पटीशन की वजह से इस क्रिकेटर को अब दोबारा भारत की टेस्ट टीम में मौका मिलना बहुत मुश्किल है. बता दें कि भारत के इस तेज गेंदबाज की पूरी दुनिया के सामने पोल खुल गई. टेस्ट क्रिकेट में इस तेज गेंदबाज का बुरा हाल देखने को मिला है. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में इस भारतीय तेज गेंदबाज की धज्जियां उड़ाकर रख दी थी.
इस खिलाड़ी ने खेल लिया अपना आखिरी टेस्ट?
खराब प्रदर्शन के कारण आलोचना झेलने रहे तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज के टेस्ट करियर पर तलवार लटकी हुई है. अटकलें हैं कि अब इस तेज गेंदबाज को शायद ही भारत की टेस्ट टीम में दोबारा मौका भी मिल पाए. अंशुल कम्बोज को मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारत की तरफ से टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था. अंशुल कम्बोज के लिए यह डेब्यू टेस्ट बहुत भयानक साबित हुआ है. अंशुल कम्बोज ने इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट मैच की सिर्फ एक पारी में ही 89 रन लुटा दिए.
टेस्ट क्रिकेट में वनडे की इकोनॉमी से रन लुटाए
अंग्रेज बल्लेबाजों ने अंशुल कंबोज की जमकर धुनाई की. अंशुल कंबोज ने टेस्ट क्रिकेट में वनडे की इकोनॉमी से रन लुटाए. अंशुल कंबोज ने अपने डेब्यू टेस्ट के शुरुआती 6 ओवरों के अंदर ही बिना कोई विकेट हासिल किए 35 रन लुटा दिए थे. अंशुल कंबोज ने मैनचेस्टर टेस्ट में कुल 18 ओवर फेंके और 89 रन देकर एक विकेट ही हासिल किया. अंशुल कंबोज का इकोनॉमी रेट इस दौरान 4.94 रहा है. अंशुल कंबोज ने 4 नो बॉल भी फेंकी थी. अंशुल कंबोज से जैसी उम्मीद थी, वह उस तरह से अपना प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.
खत्म हो सकता है करियर
इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में होने वाले पांचवें और निर्णायक टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह डेब्यू कर सकते हैं. अर्शदीप सिंह अगर एक बार भारत की टेस्ट टीम में फिट हो गए तो फिर अंशुल कंबोज कब भीड़ में खो जाएंगे पता भी नहीं चलेगा. कई ऐसे तेज गेंदबाज हैं, जो एक या दो टेस्ट मैच खेलकर फिर कभी टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाए हैं. अंशुल कंबोज को भी ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. भारत के पास मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार, आकाशदीप और हर्षित राणा जैसे तेज गेंदबाजों का बेहतरीन पूल है.