नीमच के विकास नगर स्थित दुर्गा माता मंदिर में गुरुवार को शहर के बूंद प्रोडक्शन की नवीनतम फिल्म “महामाया” का पोस्टर लॉन्च किया गया। यह फिल्म नीमच की वैष्णों देवी कही जाने वाली महामाया भादवा माताजी की महिमा पर आधारित है।
.
फिल्म स्थानीय कला और संस्कृति को बढ़ावा देने का प्रयास है। यह 3 अगस्त को “बूंद प्रोडक्शन” के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगी।
स्थानीय कलाकारों ने की एक्टिंग
दुर्गा उत्सव समिति के सदस्य प्रदीप सोनी ने फिल्म के पोस्टर का अनावरण किया। “महामाया” पूरी तरह से नीमच के स्थानीय प्रोडक्शन हाउस बूंद प्रोडक्शन से बनी है। इस फिल्म में स्थानीय कलाकारों ने अभिनय किया है।
इसकी एडिटिंग, बैकग्राउंड म्यूजिक संगीत और पोस्ट-प्रोडक्शन का कार्य भी बूंद प्रोडक्शन ने ही संभाला है। यह नीमच की प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करने का अवसर है।
फिल्म की प्रोडक्शन टीम में विनोद परमार (निर्माता एवं संगीत), और आरएन चौधरी और विनोद परमार (कहानी और पटकथा) शामिल हैं। मुख्य कलाकारों में आरएन चौधरी, मीनाक्षी यादव, चंचल पिपलोदिया और आस्था माली ने अभिनय किया है।
पोस्टर अनावरण कार्यक्रम में दुर्गा उत्सव समिति के सदस्य भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी
पोस्टर विमोचन के अवसर पर सकल ब्राह्मण समाज कल्याण समिति की अध्यक्ष मधु चतुर्वेदी, सचिव ज्योति शर्मा, कपिला पारीक, दुर्गा जोशी, अलका सहारिया, प्रतिभा डोरिया, निकिता शर्मा, ज्योति नागदा, हेमलता पाठक, सविता पांडे सहित कई मातृशक्तियाँ उपस्थित थीं। उन्होंने फिल्म के कलाकारों और टीम का उत्साहवर्धन किया।
पोस्टर अनावरण कार्यक्रम में दुर्गा उत्सव समिति के सदस्य, सकल ब्राह्मण समाज महिला प्रकोष्ठ की सदस्याएं और फिल्म की पूरी टीम उपस्थित थी।