मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा आयोजित समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में बुधवार को विदिशा से जुड़ी एक छात्रवृत्ति संबंधी शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की गई। शिकायतकर्ता छात्र सुमित साहू को समय पर छात्रवृत्ति न मिलने की समस्या का समाधान मौके पर किया गया।
.
इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए दो प्राचार्यों को निलंबित कर दिया गया। उच्च शिक्षा विभाग के अवर सचिव ने शासकीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने के कारण ये फैसला लिया।
इन्हें किया गया निलंबित निलंबित किए गए अधिकारियों में शासकीय महाविद्यालय नटेरन के प्रभारी प्राचार्य डॉ. वने सिंह वर्मा और शासकीय अग्रणी महाविद्यालय विदिशा की तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य डॉ. नीता पांडे शामिल हैं। निलंबन अवधि के दौरान दोनों अधिकारियों का मुख्यालय क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा, गोपाल नर्मदापुरम संभाग, भोपाल नीयत किया गया है। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता भी प्रदान की जाएगी।
कलेक्टर-एसपी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे विदिशा के एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में कलेक्टर अंशुल गुप्ता, एसपी रोहित काशवानी, वन मंडल अधिकारी हेमंत यादव, अपर कलेक्टर अनिल डामोर और शासकीय अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य बी.डी. अहिरवार भी उपस्थित थे।
छात्र ने कहा कि उसकी समस्या का समाधान हो चुका है कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने छात्र की शिकायत पर हुई कार्रवाई की पूरी जानकारी साझा की। छात्र सुमित साहू ने खुद बताया कि अब उसकी समस्या का समाधान हो चुका है।