डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में गुरुवार को आधुनिक मशीनों से युक्त कार्डियक हेल्थ यूनिट का उद्घाटन होगा। महिला स्वास्थ्य पर केंद्रित विशेष चिकित्सकीय परीक्षण शिविर अभिमंच सभागार में सुबह 11 बजे से लगेगा।
.
इसमें विवि की महिला कर्मचारियों, अधिकारियों, शिक्षकों, छात्राओं की जांच होगी। विशिष्ट अतिथि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की पूर्व सदस्य शोभा पैठणकर होंगी। अध्यक्षता कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता करेंगी। कार्यक्रम संयोजक डॉ. अभिषेक कुमार जैन ने बताया कार्यक्रम अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं विवि स्वास्थ्य केंद्र द्वारा किया जा रहा है।