Last Updated:
India vs England 5th Test: भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच में अंपायर कुमार धर्मसेना पर बेईमानी का आरोप लगा है, धर्मसेना के एक इशारे का इंग्लैंड को फायदा मिला.
हाइलाइट्स
- अंपायर धर्मसेना पर बेईमानी का आरोप लगा
- धर्मसेना के इशारे से इंग्लैंड को फायदा मिला
- अनिल चौधरी ने धर्मसेना का बचाव किया
यह घटना साई सुदर्शन की बैटिंग के दौरान हुई जब इंग्लैंड के पेसर जोश टंग गेंदबाजी कर रहे थे. मैच में उस समय विवाद खड़ा हो गया जब रीप्ले में साफ तौर पर अंदरूनी किनारा दिखा, लेकिन इंग्लैंड ने एलबीडब्ल्यू के फैसले की समीक्षा नहीं करने का फैसला किया. धर्मसेना को एक हल्का सा इशारा करते हुए देखा गया, जिसे कई लोगों ने एज का संकेत समझा, जो आईसीसी के नियमों के तहत अनुमति नहीं है.