इंदौर के बदमाश भय्यू सुरीला का वीडियो: फरारी के दौरान कहा- समझौता करना पड़ेगा, नहीं तो हत्या कर देंगे – Indore News

इंदौर के बदमाश भय्यू सुरीला का वीडियो:  फरारी के दौरान कहा- समझौता करना पड़ेगा, नहीं तो हत्या कर देंगे – Indore News



इंदौर के खजराना में लूट, डकैती, चाकूबाजी जैसी वारदातें कर चुका बदमाश फिर से सलाखों के बाहर है। कुछ माह पहले ही खजराना पुलिस ने उसे पकड़ा तो उसकी टांग टूट गई थी। उसे जेल भेजा तो फिर से जमानत पर बाहर आ गया।

.

एक सप्ताह पहले उसने इलाके में लोगों से मारपीट की थी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। फरारी के दौरान उसने इंस्टाग्राम पर फिर से एक वीडियो वायरल किया है। जिसमें वह बदमाश सलमान लाला, इसरार, शाहरुख और सोहले और मुस्सू जान को मारने की धमकी दे रहा है। करीब दो साल पहले उसने सलमान लाला को सोशल मीडिया पर हत्या की धमकी दी थी।

समझौता नहीं किया तो हत्या कर देंगे खजराना पुलिस कुख्यात बदमाश भय्यू सुरीला की तलाश कर रही है। भय्यू ने 29 जुलाई को शानू खान के साथ मारपीट की थी। भय्यू ने उससे कहा था कि इसरार को कह देना उसे आजाद नगर के प्रकरण में समझौता करना पड़ेगा। नहीं तो उसकी हत्या कर देंगे।

इसके बाद शानू की गर्दन दबाई और फिर उसे सिर में पत्थर मार दिया। सुरीला ने यहां पिस्टल से गोली चलाने की कोशिश भी की। लेकिन भीड़ इकट्‌ठा होने से वह भाग गया। इसके बाद फरारी के दौरान भय्यू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया और खुलेआम उसने इसरार के साथ सलमान लाला और अन्य बदमाशों को जान से मारने की धमकी दी।

पहले भी कर चुका है चैलेंज भय्यू सुरीला ने करीब तीन साल पहले सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया था। जिसमें सलमान लाला को मिलने के लिए चैलेंज किया था। भय्यू पर इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई की थी। दोनों के बीच काफी समय से गैंगवार जैसे हालात बने हुए हैं।

भय्यू ने कुछ माह पहले भी एक व्यापारी के साथ अवैध वसूली की वारदात की थी। इसके बाद टीआई मनोज सेंधव की टीम ने उसे गिरफ्तार किया था। जब भागने में उसकी टांग टूट गई थी। इसके बाद भय्यू फिर से बाहर आकर विवाद करने लगा।

लूट और डकैती जैसी वारदात भय्यू खजराना,आजाद नगर और अन्य थाना इलाकों में लूट और डकैती जैसी गंभीर वारदातें कर चुका है। उसने इलाके में एक बार खुलेआम गोलियां भी चलाई थी। वह नशा करने का भी आदी है। व्यापारियों से आए दिन हफ्ता वसूली भी करता है।

यह खबर भी पढ़ें….

सुरीले का धमकीभरा वीडियो:सोशल मीडिया पर फिर गुंडागर्दी, एमवाय गोलीकांड के आरोपी लाला को हथियारों के साथ मिलने बुलाया



Source link