कौन हैं खालिद जमील, पहले भारतीय जो बने इंडियन फुटबॉल टीम के हेड कोच

कौन हैं खालिद जमील, पहले भारतीय जो बने इंडियन फुटबॉल टीम के हेड कोच


Last Updated:

Indian football team: खालिद जमील भारतीय नेशनल मेंस फुटबॉल टीम के मुख्य कोच बने. वह पिछले 13 साल में इस पद पर आसीन होने वाले पहले भारतीय हैं. जमील का पहला काम सीएएफए नेशंस कप होगा.

भारतीय फुटबॉल टीम के नए हेड कोच खालिद जमील

हाइलाइट्स

  • खालिद जमील भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच बने
  • जमील पिछले 13 साल में पहले भारतीय कोच हैं
  • जमील का पहला काम सीएएफए नेशंस कप होगा
नई दिल्ली: खालिद जमील को शुक्रवार को भारतीय राष्ट्रीय पुरुष फुटबॉल टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया और इस तरह से वह पिछले 13 साल में प्रतिष्ठित पद पर आसीन होने वाले पहले भारतीय बन गए.

पूर्व भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और वर्तमान में इंडियन सुपर लीग की टीम जमशेदपुर एफसी के प्रभारी 48 वर्षीय जमील को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की कार्यकारी समिति ने इस पद के लिए चुना.





Source link