ग्वालियर में ATM कार्ड बदलकर 73 हजार रुपए ठगे: 4 हजार रुपए निकालने गई थी महिला; मदद का झांसा देकर ठग ने की वारदात – Gwalior News

ग्वालियर में ATM कार्ड बदलकर 73 हजार रुपए ठगे:  4 हजार रुपए निकालने गई थी महिला; मदद का झांसा देकर ठग ने की वारदात – Gwalior News



ग्वालियर में घर खर्च के लिए चार हजार रुपए निकालने आई महिला को मदद का झांसा देकर एक ठग ने एटीएम कार्ड बदला और उसके खाते से 73 हजार रुपए निकाल लिए। घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र स्थित रचना नगर पटरी रोड की है। घटना का पता उस समय चला, जब महिला घर पहुंच

.

जिससे पता चला कि उसके खाते से 73 हजार रुपए निकाल लिए गए हैं। मामला समझ में आते ही उसने खाते में जमा रुपए दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर किए। जिससे ठग उनके अकाउंट से और ठगी न कर सके। महिला ने गोला का मंदिर थाना में मामले की शिकायत की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शहर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के श्याम नगर पटरी रोड निवासी 36 वर्षीय मीना प्राइवेट जॉब करती हैं। एक दिन पहले उसे घर खर्च के लिए चार हजार रुपए की जरूरत थी। मीना रचना नगर स्थित एटीएम पर पहुंची और खाते से चार हजार रुपए निकाले।

जब वह रुपए निकाल रही थी, एक युवक वहां पर एटीएम में खड़ा हुआ था। पैसे निकालने के बाद जैसे ही वह वापस जाने लगी तो युवक ने उससे कहा कि उसे पैसे निकालने हैं, लेकिन आपका ही अकाउंट इसमें दिख रहा है। पहले आप अपना अकाउंट कैंसिल कर दो। युवक की बात मानकर वह वापस अकाउंट कैंसिल करने का प्रयास किया तो उसने उसका पिन नंबर देख लिया और इसी बीच मौका पाकर उसका एटीएम कार्ड बदल दिया।

एटीएम कार्ड से तीन बार में निकाला कैश

एटीएम की घटना के बाद जब मीना घर पहुंची तो उसके मोबाइल पर 38 हजार रुपए निकलने का मैसेज आया। अभी वह मैसेज देख रही थी कि तभी दूसरा मैसेज दस हजार रुपए निकलने का आया। मामला समझ में आते ही उसने अकाउंट में जमा रुपए दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करना शुरू किया। तभी ठग ने उसके खाते से दस हजार रुपए और निकाल लिए। वारदात का शिकार पीड़िता थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।



Source link