छिंदवाड़ा में नोटिस के बाद भी कब्जे का प्रयास: पुलिस ने हटाकर सामग्री जब्त की; टीआई बोले- अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी – Chhindwara News

छिंदवाड़ा में नोटिस के बाद भी कब्जे का प्रयास:  पुलिस ने हटाकर सामग्री जब्त की; टीआई बोले- अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी – Chhindwara News


छिंदवाड़ा शहर के गोलगंज क्षेत्र में अभय कोठारी और दिलीप गुप्ता के बीच जमीन विवाद गंभीर रूप ले चुका है। पुलिस की मौजूदगी में हुई हाथापाई के बाद एसडीएम सुधीर जैन ने दोनों पक्षों को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 145 के तहत नोटिस जारी किया है।

.

एसडीएम सुधीर जैन ने बताया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों पक्षों को जमीन और कब्जे से जुड़े दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। हाल ही में हुए विवाद के बाद यह कदम उठाया गया है।

नोटिस के बावजूद कब्जे का प्रयास

जानकारी के अनुसार, नोटिस जारी होने के दो दिन बाद ही शुक्रवार को दिलीप गुप्ता पक्ष ने बाहरी युवकों की मदद से विवादित जमीन पर टीन शेड लगाकर कब्जा करने का प्रयास किया। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर एसपी अजय पांडे के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जा हटवाया और सामग्री जब्त की।

टीआई बोले- अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी

कोतवाली निरीक्षक आशीष कुमार ने बताया कि विगत दिनों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं। शुक्रवार को अवैध कब्जे की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की गई। दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने की सख्त हिदायत दी गई है।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि केवल दस्तावेजों के आधार पर ही निर्णय लिया जाएगा और किसी भी प्रकार की दबंगई या अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामले की जांच जारी है।

छिंदवाड़ा: शहर के गोलगंज क्षेत्र में ज़मीन को लेकर चल रहा विवाद लगातार गहराता जा रहा है। अभय कोठारी और दिलीप गुप्ता के बीच इस विवाद ने अब कानूनी मोड़ ले लिया है। पिछले दिनों पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच जमकर बहस हुई थी और हाथापाई की नौबत आ गई थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए छिंदवाड़ा SDM सुधीर जैन ने दोनों पक्षों को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 145 के तहत नोटिस जारी किया है।

नोटिस जारी, कागजात पेश करने के निर्देशSDM सुधीर जैन ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच ज़मीन पर कब्जे को लेकर लगातार विवाद की स्थिति बनी हुई थी। हाल ही में हुए झगड़े के बाद भी कोई समाधान नहीं निकल पाया। ऐसे में शांति व्यवस्था बनाए रखने और कानून व्यवस्था को बिगड़ने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया। दोनों पक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने ज़मीन और कब्जे से जुड़े दस्तावेज प्रस्तुत करें, जिसके आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।

गोलगंज मे कब्ज़ा करते दबंग

नोटिस के बाद भी कब्जे की कोशिश, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाईनोटिस जारी होने के महज दो दिन बाद ही शुक्रवार सुबह विवाद एक बार फिर सामने आ गया। दिलीप गुप्ता पक्ष द्वारा कुछ बाहरी युवकों को बुलाकर विवादित जमीन पर टीन शेड लगाने का प्रयास किया गया। इसकी जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने बुलाकर समझाइश दी।

इस दौरान दिलीप गुप्ता पक्ष द्वारा मात्र 30 मिनट में जमीन पर टीन शेड लगाकर कब्जा कर लिया गया। पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत दैनिक भास्कर डिजिटल की टीम से की, जिसके बाद मामला पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के संज्ञान में लाया गया। उन्होंने तुरंत कोतवाली पुलिस को मौके पर भेजा। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जा हटवाया और सभी सामग्री ज़ब्त की।

कोतवाली निरीक्षक ने दी जानकारीकोतवाली निरीक्षक आशीष कुमार ने बताया कि विगत कई दिनों से इस मामले को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। शुक्रवार को भी अवैध कब्जे की सूचना मिली, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कब्जा हटाया गया और संबंधित सामान जब्त कर लिया गया है। दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने की सख्त हिदायत दी गई है।

जांच और कानूनी प्रक्रिया जारीफिलहाल मामले की जांच चल रही है और दोनों पक्षों से दस्तावेज मांगे गए हैं। प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि दस्तावेज़ों के आधार पर ही निर्णय लिया जाएगा और किसी भी तरह की दबंगई या अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।



Source link