25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में अपनी पूर्व पत्नी, कोरियोग्राफर और इन्फ्लुएंसर धनश्री वर्मा से तलाक के बाद के मानसिक तनाव का खुलासा किया।
उन्होंने बताया कि तलाक की प्रक्रिया के दौरान वह एक महीने तक केवल दो घंटे ही सो पाए और उनके मन में आत्महत्या के विचार आए। चहल ने कहा, “मैंने अपने दोस्तों से यह बात साझा की। मुझे क्रिकेट से ब्रेक चाहिए था। मैदान पर भी मेरा दिमाग नहीं लग रहा था।
चहल और धनश्री का तलाक 20 मार्च 2025 को मुंबई की फैमिली कोर्ट ने मंजूरी दी थी। दोनों ने 11 दिसंबर 2020 को शादी की थी।

यजुवेंद्र चहल ने 11 दिसंबर 2020 में कोरियोग्राफर और इन्फ्लुएंसर धनश्री वर्मा से शादी की थी।
सोशल मीडिया पर साथ रहने का करते थे दिखावा चहल ने बताया कि उनका तलाक अचानक नहीं हुआ, बल्कि यह एक लंबी और निजी प्रक्रिया थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानियों को छिपाकर सामान्य जोड़े की तरह दिखने की कोशिश की। चहल ने कहा, “हमने फैसला किया था कि जब तक अंतिम निर्णय नहीं हो जाता, हम कुछ नहीं कहेंगे। सोशल “‘मीडिया पर हम सामान्य जोड़े की तरह दिखते थे, लेकिन मैं दिखावा कर रहा था।”
तलाक का कारण: महत्वाकांक्षी जिंदगियों में तालमेल की कमी चहल ने बताया कि उनकी और धनश्री की महत्वाकांक्षी जिंदगियों के कारण उनके बीच तालमेल नहीं बैठ पाया।
उन्होंने कहा, “रिश्ते में समझौता जरूरी है। अगर एक गुस्से में हो, तो दूसरे को सुनना पड़ता है। दो महत्वाकांक्षी लोग साथ रह सकते हैं, लेकिन सबके अपने लक्ष्य और जिंदगी होती है।”

धनश्री ने साल 2023 में अपने सरनेम से चहल हटाया था।
अफवाहों पर चहल का जवाब तलाक के दौरान चहल के खिलाफ धोखेबाजी की अफवाहें फैलीं। उन्होंने दुख जताते हुए कहा, “लोगों ने मुझे धोखेबाज कहा, लेकिन मैंने कभी धोखा नहीं दिया। मैं बहुत वफादार इंसान हूं। सिर्फ किसी के साथ दिखने से लोग अफवाह फैलाते हैं। मेरी दो बहनें हैं, मुझे महिलाओं का सम्मान करना आता है।
वायरल टी-शर्ट का राज चहल ने अपनी टी-शर्ट पर लिखे “Be Your Own Sugar Daddy” के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि यह टी-शर्ट उन्होंने कोर्ट में एक खास संदेश देने के लिए पहनी थी, क्योंकि “दूसरी तरफ से कुछ हुआ था।”

कपिल शर्मा शो में नए रिलेशनशिप पर बात की चहल ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो में RJ महवश के साथ अपने रिलेशनशिप को स्वीकार किया।
शो में कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा ने उनकी खिंचाई की। कीकू ने चहल की शर्ट पर लिपस्टिक मार्क दिखाकर पूछा, “ये क्या चल रहा है?” चहल ने हंसते हुए जवाब दिया, “इंडिया जान चुका है।” इस दौरान ऋषभ पंत ने मजाक में कहा, “फ्री है न अब, थोड़ा ये सब।”

कपिल शर्मा के शो के दौरान ऋषभ पंत और अभिषेक शर्मा के साथ यजुवेंद्र चहल।

चहल और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर RJ महवश
चहल और धनश्री की लव स्टोरी धनश्री ने ‘झलक दिखला जा-11’ में बताया था कि मई-जून 2020 के लॉकडाउन में चहल ने उनसे डांस सीखने के लिए संपर्क किया था। यहीं से दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई और 11 दिसंबर 2020 को शादी हुई। हालांकि, जून 2022 से उनके रिश्ते में दरार आ गई। दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया और चहल ने धनश्री के साथ तस्वीरें हटा दीं।
तलाक की कानूनी प्रक्रिया फरवरी 2025 में दोनों ने मुंबई की फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी। कोर्ट ने छह महीने का कूलिंग-ऑफ पीरियड दिया, जिसके खिलाफ चहल ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील की। 19 मार्च 2025 को हाईकोर्ट ने फैमिली कोर्ट को अगले दिन फैसला सुनाने का आदेश दिया। 20 मार्च 2025 को तलाक को मंजूरी मिल गई।
धनश्री कोरियोग्राफर और फेमस डेंटिस्ट हैं धनश्री वर्मा कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। इसके अलावा फेमस डेंटिस्ट भी हैं। धनश्री टीवी के पॉपुलर डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ में भी नजर आई थीं। धनश्री वर्मा इस डांस रिएलिटी शो के फाइनल तक पहुंची थीं। यूट्यूब चैनल पर उनके 27.90 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इंस्टाग्राम पर 63 लाख फॉलोअर्स हैं। धनश्री की नेटवर्थ 25 करोड़ रुपए से ज्यादा है।
_____________________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… शुभमन ने गावस्कर और सोबर्स का रिकॉर्ड तोड़ा:इंग्लैंड में एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी कप्तान बने; रन आउट भी हुए

भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी टेस्ट लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुरुवार को मुकाबले के पहले दिन शुभमन 21 रन बनाकर रन आउट हुए। छोटी पारी के बावजूद उन्होंने सुनील गावस्कर और गैरी सोबर्स के 2 रिकॉर्ड तोड़ दिए। राहुल ने सीरीज में एक हजार गेंदें भी खेल लीं। पूरी खबर