नर्मदापुरम रसूलिया ओवरब्रिज पर ट्राले ने रोका रास्ता: 1 घंटे बाधित रहा ट्रैफिक, खराब होने से बीच रास्ते में खड़े रहा ट्राला – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम रसूलिया ओवरब्रिज पर ट्राले ने रोका रास्ता:  1 घंटे बाधित रहा ट्रैफिक, खराब होने से बीच रास्ते में खड़े रहा ट्राला – narmadapuram (hoshangabad) News


रसूलिया में ओवरब्रिज पर ट्राले में खराबी की वजह ट्रैफिक रुक गया।

नर्मदापुरम में रसूलिया स्थित ओवरब्रिज पर शुक्रवार को ट्राइडेंट कम्पनी बुधनी से लोडिंग सामान लेकर जा रहा ट्राला खराब हो गया। चलते-चलते खराब होने के दौरान ट्राला तिरछा होकर रुक गया। जिस वजह से यातायात बाधित हो गया।

.

करीब एक घंटे तक ओवरब्रिज पर इटारसी से आने जाने वाले वाहन चालक परेशान होते रहे। सूचना मिलने के बाद डॉयल 100 स्टॉफ मौके पर पहुंचा। ट्राला यूपी 51एटी 3424 को हटवाने का प्रयास किया। लेकिन खराबी आ जाने के कारण ट्राला आगे नहीं बढ़ पा रहा था। जैसे तैसे 2बजे ट्राले को स्टार्ट कर आगे निकाला गया।

ओवर ब्रिज पर ट्राले के बंद होने से यातायात बंद हो गया।

ट्राले के ड्राइवर सुनील कुमार ने बताया वो ट्राइडेंट कम्पनी से माल भरकर इटारसी रोड पर ब्यावरा जाने के लिए निकला। रसूलिया में ओवरब्रिज चढ़ते के दौरान अचानक खराबी आ गई। गाड़ी को एक तरफ लगाता, उससे पहले बंद हो गई। जिस कारण ट्राला बीच रास्ते पर खड़ा हो गया।

ट्राले से रास्ता बंद होने की वजह से कार, बस, ट्रक वाहन चालकों को परेशानी उठाना पड़ा लोगों को ट्रक, बस, कार रिवर्स कर पहाड़िया या रेवा सिटी कॉलोनी की तरफ ब्रिज से उतरकर निकले। एक घंटे ट्रैफिक बाधित रहने के बावजूद उक्त ड्राइवर पर कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी।

गाड़ियों को रिवर्स लेकर दूसरे रास्ते से जाना पड़ा।

गाड़ियों को रिवर्स लेकर दूसरे रास्ते से जाना पड़ा।



Source link