निवाड़ी में बस की ट्रक से भिड़त, सभी सुरक्षित: लक्ष्मणपुरा के पास हादसा, ट्रक का अगला हिस्सा और बस की बोनट पूरी तरह क्षतिग्रस्त – Niwari News

निवाड़ी में बस की ट्रक से भिड़त, सभी सुरक्षित:  लक्ष्मणपुरा के पास हादसा, ट्रक का अगला हिस्सा और बस की बोनट पूरी तरह क्षतिग्रस्त – Niwari News



दोनों वाहनों की भिड़ंत में सभी सुरक्षित हैं।

निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर रोड पर लक्ष्मणपुरा के पास यात्रियों से भरी बस की सामने से आ रहे एक ट्रक से भिड़ंत हो गई। दिल्ली से बस टीकमगढ़ जा रही थी। घटना शुक्रवार सुबह तकरीबन 11 बजे की है।

.

टक्कर से दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। बस में करीब 25 सवारियां सवार थीं। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

ग्रामीणों ने यात्रियों को बाहर निकाला

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस तेज रफ्तार में थी जब सामने से ट्रक आ गया। दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला।

इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। कई यात्रियों को हल्की चोटें आईं। बस और ट्रक चालक दोनों घायल हुए, जिनका मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया गया।

बस की बोनट पूरी तरह क्षतिग्रस्त

सूचना मिलते ही पृथ्वीपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे करवाकर यातायात बहाल कराया। ट्रक का अगला हिस्सा और बस की बोनट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। सभी यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया।



Source link