Last Updated:
Yuzvendra Chahal Latest News: भारतीय टीम से बाहर चल रहे युजवेंद्र चहल फिलहाल इंग्लैंड में नॉर्थम्पटनशर के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. इस बीच उनका एक पॉडकास्ट वायरल हो रहा है.
युजवेंद्र चहल ने राज शमानी पॉडकास्ट पर कहा कि उन्हें भी भद्दे मजाकों का बुरा लगता है, भले ही वह पलटकर जवाब नहीं देते, लेकिन गौर सबकुछ करते हैं. चहल की माने तो वह गुस्से में भी अपनी तमीज नहीं भूलते. वह लड़ाई-झगड़े से दूर रहने वाले शख्स हैं. बकौल युवी:
शायद ही कभी ऐसा हुआ हो कि किसी से बहस के दौरान मैंने गाली-गलौज की हो. जो लोग मुझे जानते हैं उन्हें पता है कि मेरा व्यव्हार कैसा है.
चहल ने बताया कि अकेले रहना उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा डर है. रात में भी वह कम से कम एक बत्ती जलाकर सोते हैं. इसके बाद तलाक पर चहल ने बताया कि ये फैसला उन्होंने अचानक नहीं लिया बल्कि कुछ समय से इस पर विचार किया जा रहा था. उन्होंने कहा:
तलाक के बाद मुझे धोखेबाज कहा गया, लेकिन मैंने जिंदगी में कभी किसी को धोखा नहीं दिया. मैं बेहद वफ़ादार रहा हूं. शायद मैं दूसरों से ज्यादा वफादार हूं. अपने प्रियजनों के लिए मैंने हमेशा दिल से सोचा है.
इस 34 वर्षीय क्रिकेटर ने कहा कि तलाक के बाद वह भावनात्मक रूप से टूट चुके थे. चहल ने कहा:
मेरे मन में आत्महत्या के विचार आते थे. मैं अपनी जिंदगी से उब चुका था. मैं दिन में कई बार रोता था और बस दो घंटे सोता था. ऐसा 40 दिन से भी अधिक समय तक चला. मुझे घबराहट और अवसाद के दौरे पड़ते थे. सिर्फ मेरे करीबी लोग ही जानते थे कि मैं किस दौर से गुज़र रहा था.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें