Last Updated:
India vs England Live Score 5th Test Day 2 : भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है. दूसरे दिन करुण नायर की नजर बड़ी पारी खेलने पर होगी.
8 साल के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी कर रहे करुण नायर के पास बड़ी पारी खेलकर करियर बचाने का मौका है. तीन मैच में फ्लॉप होने के बाद उनको चौथे मुकाबले में प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था. अब आखिरी मुकाबले में कप्तान शुभमन गिल ने उनको मौका दिया और मुश्किल में फिफ्टी जमाकर उन्होंने खुद को साबित किया. मैच के दूसरे दिन करुण नायर के पास शतक जमाने का अच्छा मौका होगा.
That’s Stumps on Day 1 of the 5th #ENGvIND Test! #TeamIndia end the rain-curtailed opening Day on 204/6.We will be back for Day 2 action tomorrow. ⌛️